IT प्रोफेशनल अतुल सुभाष की मौत के बाद अब आ गई पत्नी की FIR वाली कॉपी और पूरी कहानी
अतुल बेंगलुरु में नौकरी करते थे. बकौल अतुल उनकी सैलरी भी 40 लाख रुपए सालाना थी. सबकुछ था पर जीवन से सुकुंन जा चुका था. पत्नी के गंभीर आरोपों और बेटे से दूर अतुल डिप्रेशन में आ गए थे.
ADVERTISEMENT
न्यूज़ हाइलाइट्स
अतुल सुभाष के खिलाफ पत्नी ने दर्ज कराए 9 केस जिनमें कई वापस लिए.
अतुल के खिलाफ पत्नी ने अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का आरोप भी लगाया.
बिहार के रहने वाले और बेंगलुरु के एक मकान में मौत को गले लगा चुके आईटी प्रोफेशनल की पूरी कहानी सामने आ चुकी है. सोशल मीडिया समेत देश के कोने-कोने में अब इस युवक की मौत की चर्चा है. चर्चा अब इस बात की भी शुरू हो गई है कि 'महिला ही नहीं पुरूष भी होते हैं प्रताड़ित.' आइए हम बताते हैं अपनी जान गवां चुके आईटी प्रोफेशनल अतुल सुभाष की पूरी कहानी.
बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले अतुल सुभाष मोदी के परिवार में उनके पिता पवन मोदी, मां अंजु देवी और छोटा भाई विकास मोदी है. अतुल अपने माता-पिता के बड़े बेटे थे. पढ़ने में तेज तर्रार अतुल तकनीकी शिक्षा लेकर एक जानी-मानी कंपनी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में डीजीएम पद पर कार्यरत थे. अतुल बेंगलुरु में नौकरी करते थे. बकौल अतुल उनकी सैलरी भी 40 लाख रुपए सालाना थी. सबकुछ था पर जीवन से सुकुंन जा चुका था. पत्नी के गंभीर आरोपों और बेटे से दूर अतुल डिप्रेशन में आ गए थे. अतुल ने दुनिया को अलविदा कहने से पहले 24 पन्नों की चिट्ठी में अपने जीवन के इस काले अध्याय के हर पहलू को रखने की कोशिश की. यही नहीं अतुल ने एक डेढ़ घंटे का वीडियो रिकॉर्ड कर इस पूरे मामले को वहां भी रखा है.
करियर सेट होने के बाद ऐसे शुरू हुई जीवन की विवादित पारी
जौनपुर शहर के रोहट्टा मोहल्ले में रहने वाले मनोज सिंघानिया की बेटी निकिता संघानिया की शादी 26 अप्रैल 2019 को वाराणसी के हिंदुस्तान इंटरनेशनल होटल में हुई थी. इसके एक साल बाद ही इन्हें एक बेटा भी हुआ. अतुल अपने 24 पन्नों वाले नोट्स में बताते हैं निकिता से उनकी मुलाकात shaadi.com पर हुई थी. अब इस कहानी के दो पक्ष हैं. एक कहानी जो अतुल ने मौत से पहले कागज के पन्नों पर बताई. अतुल ने ही पत्नी के आरोपों वाली कहानी भी बताई. इसके अलावा पत्नी ने अतुल के खिलाफ दर्ज एफआईआर में एक कहानी बताई. अब कहानी को दोनों पक्षों (अतुल और निकिता) के हवाले से आगे बढ़ाते हैं.
ADVERTISEMENT
FIR में निकिता ने बताई ये स्टोरी
अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया ने यूपी के जौनपुर कोतवाली में 24 अप्रैल 2022 को क्राइम नंबर 115/2022 पर आईपीसी की धारा 498/323/504/506 और 3/4 दहेज प्रथा अधिनियम में केस दर्ज कराया था. ये केस पति अतुल सुभाष मोदी के अलावा अतुल की मां अंजू देवी, पिता पवन मोदी और छोटे भाई विकास मोदी के खिलाफ है.
एफआईआर में निकिता के आरोपों के मुताबिक शादी के बाद से ही अतुल सुभाष और उसका परिवार दहेज के नम पर 10 लाख रुपए मांग रहा था. पति अतुल शराब पीकर अक्सर मारपीट करता था. पति-पत्नी के रिश्तों में मीठास की जगह हैवानियत थी. पति अप्राकृतिक संबंध बनाने को मजबूर करता था. निकिता भी नौकरी करती थी और पति अतुल उसकी सैलरी अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा लेता था.
दहेज के दबाव में पिता की गई जान?
एफआईआर में ये भी दर्ज है कि 16 अगस्त 2019 को सास और ससुर ने निकिता के मायके (जौनपुर) जाकर 10 लाख रुपए लेने का दबाव बनाया. इधर 17 अगस्त 2019 को निकिता के पिता की मौत हो गई. लोगों के काफी समझाने पर पति अतुल पत्नी निकिता और उनकी विधवा मां को बेंगलुरु आ गए. आरोप है कि 17 मई 2021 को अतुल ने सुबह निकिता और उसकी मां से मारपीट की और फ्लैट से बाहर भगा दिया. पुलिस से शिकायत की गई. पुलिस ने कपड़े और डॉक्यूमेंट निकिता को दिलवाए जिसके बाद वो अपनी मां और बेटे को लेकर मायके चली आईं.
ADVERTISEMENT
इसके बाद निकिता सिंघानिया ने पति और ससुराल वालों के खिलाफ जौनपुर में एफआईआर दर्ज करवाया. इसके साथ ही निकिता ने अपने बेटे के लिए 2 लाख रुपए महीना मेंटेनेंस का केस भी दायर कर दिया. अतुल सुभाष और उसके परिवार पर निकिता ने कुल 9 मामले दर्ज कराए थे. हालांकि इनमें से कई केस पत्नी ने यह कह कर वापस ले लिए कि उसकी जानकारी बिना उनके वकील ने मनमर्जी से केस फाइल कर दिया था.
10 लाख दहेज और आरोपों पर अतुल का जवाब
अतुल सुभाष मोदी ने अपना जीवन खत्म करने से पहले 24 पेज का नोट्स छोड़ा है. इसमें उन्होंने बताया कि 10 लाख रुपए वे दहेज के नहीं बल्कि 15 लाख रुपए उधार के पैसे ससुराल से मांग रहे थे. उनके ससुराल वालों ने बिजनेस शुरू करने के लिए अतुल से 15 लाख रुपए लिए और 1 करोड़ का घर खरीद लिया. अतुल ने पैसे मांगे तो साल 2021 में उन्हें महज डेढ़ लाख थमाया गया. अतुल ने नोट्स में कहा- जो शख्स 40 लाख सालाना की नौकरी करता हो वो भला 1 लाख रुपए के दहेज के पीछे क्यों पड़ेगा.
ADVERTISEMENT
अप्राकृतिक संबंध पर अतुल ने दिया ये जवाब
अतुल ने नोट्स में जिक्र किया कि पत्नी ने अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने के आरोप लगाए. अतुल लिखते हैं- 'हमारे बेडरूम की बातें पब्लिक नहीं होनी चाहिए, लेकिन लीगल संदर्भ के लिए यह बताना जरूरी है कि पत्नी ने बिना किसी सबूत के ये आरोप लगाए हैं.' एक कथित वॉट्सऐप चैट शेयर करते हुए अतुल दावा करते हैं कि ये चैट उनकी पत्नी का है. इस चैट में एक लिंक दिख रहा है, जो 'सेक्सलेस मैरिजेज इन इंडिया' (भारत में संभोग रहित शादियां) की जानकारी है. अतुल इस स्क्रीनशॉट जरिए कहते हैं कि कोई सेक्सलेस मैरिज में अप्राकृतिक संबंध का आरोप कोई कैसे लगा सकता है. अतुल ने दावा किया है कि अगर पत्नी यह साबित कर देती है कि उन्होंने कुछ भी अप्राकृतिक किया है, तो ये 24 पन्ने का उनका नोट्स फेक मान लिया जाएगा.
अतुल ने चिट्ठी में पूरी एक लिस्ट दी है, जिसमें पत्नी के आरोपों का जिक्र है.
- झूठे आरोप लगाकर कोर्ट में फर्जी केस दायर करना.
- हत्या और अप्राकृतिक यौन संबंध के झूठे आरोप.
- 2 लाख रुपये मासिक भत्ते की मांग.
- 3 करोड़ रुपये के समझौते के लिए दबाव.
चिट्ठी में अतुल ने साझा किया अपना दर्द
अपने 24 पेज के सुसाइड नोट में अतुल सुभाष ने प्रताड़ना का जिक्र करते हुए कहा कि दहेज प्रथा में एफआईआर दर्ज होने के बाद वह बेंगलुरु से, उसका छोटा भाई दिल्ली से और बूढ़े मां-बाप बिहार से लगभग 120 बार जौनपुर कोर्ट में पेशी पर गए हैं. जिस व्यक्ति को साल भर में सिर्फ 23 छुट्टियां मिलती हों वह निजी तौर पर 40 बार कोर्ट की पेशी पर पहुंच चुका है. सुसाइड नोट के जरिए अतुल सुभाष ने न सिर्फ अपने और परिवार के ऊपर दर्ज केस को लेकर सुबूत के साथ दलील दी बल्कि अदालत प्रक्रिया में कैसे प्रताड़ना होती है उसका भी जिक्र किया है. अतुल ने नोट्स में कहा- "मुझे लगता है कि मुझे खुदकुशी कर लेनी चाहिए, क्योंकि मैं जो पैसा कमा रहा हूं, उससे मेरे दुश्मन और मजबूत हो रहे हैं. उसी पैसे का इस्तेमाल मुझे बर्बाद करने के लिए किया जाएगा और यह सिलसिला चलता रहेगा. मेरे टैक्स से मिलने वाले पैसे से यह कोर्ट और पुलिस सिस्टम मुझे, मेरे परिवार और दूसरे अच्छे लोगों को परेशान करेगा. इसलिए वैल्यू की सप्लाई खत्म होनी चाहिए."
फिलहाल अतुल सुभाष के सुसाइड नोट के जरिए लगाए गए आरोप पर यूपी तक ने निकिता सिंघानिया की मां निशा सिंघानिया से उनका पक्ष जानने की कोशिश की, लेकिन वह कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुईं. हालांकि दामाद की मौत की खबर सुनते ही उनकी तबीयत बिगड़ गई और वो एक निजी अस्पताल में भर्ती हो गई हैं. ये वही मां हैं जिनपर आरोप है कि ये अपनी बेटी निकिता को दामाद के खिलाफ भड़काती थीं. इनपरअतुल ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
इनपुट: संतोष शर्मा, यूपी तक
यह भी पढ़ें:
'जस्टिस इज ड्यू...' ऐसा कौन सा कानून जिससे लड़ते-लड़ते हार गए अतुल सुभाष?
ADVERTISEMENT