Fact Check: क्या ओम बिरला ने अपनी बेटी अंजलि की शादी मुस्लिम से करवाई? सामने आ गई पूरी सच्चाई

शुभम गुप्ता

ADVERTISEMENT

NewsTak
Anjali Birla-Aneesh Rajani(Bhajanlal Sharma X)
social share
google news

Anjali Birla-Aneesh Rajani: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की IAS बेटी अंजलि बिरला ने बिजनेसमैन अनीश राजानी से 12 नवंबर को शादी की. सोशल मीडिया पर शादी को लेकर खूब चर्चा हो रही है. जैसे ही ये खबर सामने आई कि अंजलि बिरला ने अनीश राजानी से शादी की लोगों को दोनों के बारे में जानने की उत्सुक्ता बढ़ गई. खासकर अनीश के बारे में जानने के लिए.

धर्म को लेकर सोशल मीडिया पर फैली अफवाहें

शादी की खबर के साथ ही सोशल मीडिया पर अनीश राजानी के धर्म को लेकर कई तरह के दावे किए जाने लगे. अनीश का नाम अनीस लिखकर दावा किया जाने लगा कि वे हिंदू नहीं बल्कि मुस्लिम हैं. ये बात पूरी तरह से झूठ है. एक एक्स यूज़र तनवीर ने विवादास्पद कमेंट करते हुए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला पर सांप्रदायिक सवाल उठाए. खबर का सच जानने के लिए हमने फैक्ट चैक किया और पाया कि जिस आईडी से ये कमेंट किया गया था वो फेक आईडी है. बाद में कमेंट को भी डिलीट कर दिया गया.

ये भी पढ़ें: ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला की हुई शादी, UPSC की परीक्षा पास किए बगैर बन गईं थी IAS?

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

क्या है सच्चाई?

फैक्ट चेक में यह पुष्टि हुई कि अनीश और अंजली की शादी पूरे हिंदू रीति रिवाज में हुई. अनीश हिंदू सिंधी समुदाय से हैं. उनका परिवार राजस्थान के कोटा से है. शादी में कई बड़े नेता, जैसे राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ और राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी शामिल हुए थे.

रिसेप्शन में आए कई बड़े गैस्ट

इस भव्य शादी के बाद बुधवार को बूंदी रोड स्थित एक रिसॉर्ट में रिसेप्शन किया गया. इसमें राजस्थान और मध्य प्रदेश के कई बड़ी राजनीतिक और सामाजिक हस्तियां शामिल हुईं. रिसेप्शन में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा सहित कई लोग शामिल हुए.

ADVERTISEMENT

विवादों के बीच नवविवाहित जोड़े को बधाइयों का सिलसिला

सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों के बावजूद, अनीश और अंजली को हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं. उनके विवाह को लेकर उठे विवाद ने कुछ समय के लिए चर्चा का माहौल बनाया. परंतु बता दें कि शादी से जुड़ी और अनीश राजानी के धर्म को लेकर उठ रही अफवाहें निराधार हैं.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT