फिटनेस के लिए रोज 20 दौड़ और 3000 पुश-अप्स..., बिहारी टार्जन ने खोल दिया अपनी फिटनेस का राज

शुभम गुप्ता

ADVERTISEMENT

Raja Yadav ( Image Credit: instagram raja_yadav_fitness)
Raja Yadav ( Image Credit: instagram raja_yadav_fitness)
social share
google news

Raja Yadav Fitness: बिहार के बगहा के पाकड़ गांव के रहने वाले राजा यादव की फिटनेस और स्टैमिना की चर्चा आजकल हर किसी की जुबां पर है. उनकी स्ट्रीक्ट रूटीन ने उन्हें राज्य के साथ-साथ पूरे देश में फेमस कर दिया है. उनकी फिजिकल फिटनेस और कठिन डेली रूटीन के चलते लोग उन्हें ‘बिहार का टार्जन’ और ‘बिहार का उसेन बोल्ट’ तक कहने लगे हैं.

मुश्किल डेली रूटीन और पिता से इंस्पायर

राजा यादव का दिन सुबह 4 बजे शुरू होता है. वह डेली 20 से 25 किलोमीटर तक रनिंग करते हैं. दौड़ लगाने के बाद वे 3000 पुश-अप्स और कई पुल-अप्स करते हैं. इस मुश्किल रूटीन के लिए उन्हें प्रेरणा अपने पिता से मिली है. राजा के पिता पहलवान रह चुके हैं. राजा अपने पिता की तरह पहलवान बनना चाहते हैं जो उनका सपना भी है.

फिजिकल और मानसिक ताकत का बैलेंस

राजा का मानना है कि फिटनेस केवल शारीरिक नहीं, बल्कि मानसिक ताकत का भी खेल है. पॉजिटिव सोच और मजबूत इरादों के बल पर वे अपनी फिटनेस को हाई लेवल पर बनाए रखते हैं. इससे उनके स्टैमिना और ताकत में लगातार इजाफा होता है.

ADVERTISEMENT

सोशल मीडिया से मिली पॉपुलेरिटी

राजा यादव ने अपनी फिटनेस जर्नी को सोशल मीडिया पर शेयर किया. इसमें वे रस्सियों पर चढ़ते, हाथों के बल चलते, और गाड़ियों से तेज दौड़ते दिखते हैं. ये वीडियो वायरल हो गए और राजा को ‘बिहार के टार्जन’ के नाम से लोग जानने लगे.

ये भी पढ़ें:  बिहारी टार्जन के नाम से सेंसेशन बने राजा यादव, रफ्तार इतनी तेज कि पलक झपकते ही थार भी रह जाती है पीछे

ADVERTISEMENT


  •  

      follow on google news
      follow on whatsapp

      ADVERTISEMENT