Ratan Tata Funeral: न जमीन में, न आग में और न ही पानी में होता है पारसियों का अंतिम संस्कार, जानिए शवों के साथ क्या करते हैं ये
Ratan Tata Last Rituals: पारसी परिवार से आने वाले रतन टाटा का अंतिम संस्कार पारंपरिक पारसी रीति-रिवाजों से नहीं हुआ. उनका अंतिम संस्कार इलेक्ट्रिक अग्निदाह में हुआ. हालांकि टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का भी इलेक्ट्रिक अग्निदाह में किया गया था.
ADVERTISEMENT
