पंजाब: गांव स्तर पर खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए भगवंत सिंह मान सरकार की यूनीक पहल
पंजाब सरकार ने पहले चरण में 260 खेल नर्सरियां स्थापित करने की योजना बनाई है. पहले यह संख्या 205 थी, लेकिन खिलाड़ियों और जनता की मजबूत मांग के बाद इसे बढ़ाया गया है.
ADVERTISEMENT

तस्वीर: न्यूज तक.
▌
न्यूज़ हाइलाइट्स

‘खेडां वतन पंजाब दियां’ के वार्षिक आयोजन में पैरा स्पोर्ट्स को भी किया गया शामिल.

पंजाब के पैरा एथलीट ने इस साल पेरिस पैरालिंपिक्स में भी हिस्सा लिया है.