Weather Today: दिल्ली-NCR में दिन में गर्मी ने बढ़ाई लोगों की चिंता..IMD ने जारी किया नया अपडेट

News Tak Desk

मौसम लगातार अपने नए-नए रंग दिखा रहा है. दिल्ली और एनसीआर में जहां दिन में धूप के साथ गर्मी महसूस हो रही है, वहीं रातें ठंडी बनी हुई हैं. ठंड के लिए मशहूर दिल्ली इस बार उम्मीदों से अलग नजर आ रही है.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

मौसम लगातार अपने नए-नए रंग दिखा रहा है. दिल्ली और एनसीआर में जहां दिन में धूप के साथ गर्मी महसूस हो रही है, वहीं रातें ठंडी बनी हुई हैं. ठंड के लिए मशहूर दिल्ली इस बार उम्मीदों से अलग नजर आ रही है. लोग ठंड न होने की वजह से चिंतित हैं और सोच रहे हैं कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो मई-जून की गर्मी कैसी होगी.  

मौसम विभाग का कहना है कि इस हफ्ते दिल्ली-एनसीआर में धुंध का असर बना रहेगा. साथ ही, उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है. यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) के कारण हो रहा है. बारिश के बाद तापमान में गिरावट आने की संभावना है.  

दिल्ली-एनसीआर में खिली धूप, पारा चढ़ने की उम्मीद  

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में मौसम अभी शुष्क रहेगा. दिनभर तेज धूप रहेगी, जिससे न्यूनतम और अधिकतम तापमान में इजाफा देखने को मिलेगा. हालांकि, सुबह के समय हल्की धुंध नजर आ सकती है. आने वाले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. वहीं, बेहतर एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के कारण फिलहाल दिल्ली-एनसीआर के लोगों ने राहत की सांस ली है.  

यह भी पढ़ें...

 तापमान का हाल और मौसम का पूर्वानुमान  

- 27 जनवरी: न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.  
- 28 जनवरी: न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.  
- 29 जनवरी: न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. हल्के कोहरे की आशंका भी जताई गई है.  

राजस्थान में सर्दी का असर बरकरार  

राजस्थान के कई हिस्सों में शीतलहर जारी है. सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने 29 जनवरी से कश्मीर में बारिश का अनुमान जताया है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है.   अन्य प्रमुख स्थानों का तापमान:  

- संगरिया और सीकर: 1.4 डिग्री  
- लूणकरणसर: 2.7 डिग्री  
- नागौर: 2.8 डिग्री  
- करौली: 2.9 डिग्री  
- पिलानी: 3.7 डिग्री  
- माउंट आबू: 4 डिग्री  

    follow on google news
    follow on whatsapp