औरंगजेब को लेकर सियासत का दौर अभी थमा नहीं है. इस बीच MNS प्रमुख राज ठाकरे ने औरंगजेब का मुद्दा उठाकर चौतरफा वार किया है. जनसभा को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने कहा कि हमें फिल्म आने के बाद छत्रपति संभाजी महाराज के बलिदान के बारे में पता चलता है. फिल्म से जागे हिंदू किसी काम के नहीं हैं.