Hyderabad से मिटेगा Azharuddin का नाम, क्या है कंट्रोवर्सी?
मोहम्मद अजहरुद्दीन टीम इंडिया के जितने सफल क्रिकेटर और कप्तान रहे उतने ही विवादित भी. पहले क्रिकेट में शानदार पारी खेली. फिर दागदार होकर रिटायर हुए. गजब की ट्विस्ट एंड टर्न वाली कहानी है अजहरुद्दीन. इसीलिए तो फिल्म भी बनी अजहर जिसमें इमरान हाशमी ने निभाया अजहरुद्दीन का किरदार. अजहरुद्दीन क्रिकेट से कांग्रेस की राजनीति में आए. पहली इनिंग में ही छक्का मार दिया. अब अचानक अजहरूद्दीन चर्चा में आए हैं क्यों आरोप लग रहे इतने बड़े क्रिकेटर के अपमान का.