Provident Fund वालों के लिए मिलेगी बड़ी सुविधा, ऐसे बना सकते हैं UAN!

ADVERTISEMENT
एटीएम से पीएफ डिपॉजिट निकालने की सुविधा देने के बाद ईपीएफओ ने नई सुविधा दी है खुद से Universal Account Number यानी UAN बनाने की.
जिनका Provident Fund कटता है उनके पैसों की हिफाजत और सुविधा के लिए EPFO लगातार बड़े-बड़े कदम उठा रहा है. एटीएम से पीएफ डिपॉजिट निकालने की सुविधा देने के बाद ईपीएफओ ने नई सुविधा दी है खुद से Universal Account Number यानी UAN बनाने की. सिर्फ फेस दिखाने से तैयार हो जाएगा UAN. ईपीओ में अब UAN सबसे जरूरत डॉक्यूमेंट है. जिनका पीएफ कटता है उनके लिए UAN जरूरी है. देखें पूरी रिपोर्ट... #UAN #providentfund #rupyapaisa #umangapp