बाजार में पैसा लगाकर प्रॉफिट कमाने की बहुत सारी अच्छी स्कीम्स चल रही हैं. लोगों को प्रॉफिट भी हो रहा है लेकिन एफडी एवरग्रीन ऑप्शन बना हुआ है. सेफ भी है, सिक्योर भी है और इंटरेस्ट के लिहाज से काफी लुकेरेटिव हो गया है. कई सारी स्कीम्स से कहीं ज्यादा इंटरेस्ट मिल रहा है एफडी पर.