2 साल तक गुपचुप अफेयर के बाद 2016 में इरफान पठान ने सबा बेग की शादी की थी. सफा भारतीय हैं लेकिन सउदी अरब में रहीं. शादी से पहले पत्रकार और मॉडल रहीं सफा. दुबई में उन्होंने इरफान पठान का इंटरव्यू भी लिया था. 2016 में सउदी में शादी हुई लेकिन करीब 8 साल तक इरफान की पत्नी को किसी ने नहीं देखा. पठान परिवार ने बहूरानी को हमेशा पर्दे में रखा. 2024 में इरफान ने अचानक सनसनी मचा दी जब उन्होंने एनिवर्सरी सेलिब्रेट करते हुए पत्नी सबा की बिना नकाब वाली फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड की. खूब चर्चा भी हुई, खूब विवाद भी हुआ कि बिना नकाब पत्नी को दुनिया के सामने क्यों लाए इरफान पठान. अब पत्नी के साथ सोशल मीडिया में खूब एक्टिव रहते हैं इरफान पठान.