चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स वाले मैच के दौरान टीवी पर छा गईं मलाइका अरोड़ा. राजस्थान रॉयल्स की जर्सी पहनकर टीम के डग आउट में मलाइका बैठी दिखीं श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर रहे कुमार संगाकारा के साथ. हॉटस्टार के कैमरामैन ने इतनी बार मलाइका को दिखाया कि लोगों को मौका मिल गया. अब इसे अटकलें कह लीजिए या अनुमान या ब्रेकिंग न्यूज कि मलायका अरोड़ा कुमार संगाकारा के साथ डेट कर रही हैं.