आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में हो हुआ उसके लिए डिप्टी सीएम पवन कल्याण कसूरवार हैं या उनका खातिरदारी करने वाले पुलिस वाले. जांच बैठी है तो कोई दोषी करार दिया जाएगा, कोई बेदाग बच जाएगा लेकिन इंजीनियर बनने के लिए एक बड़ा लेवल पार चुके 30 नौजवान छात्रों का करियर तबाह हो गया. इंजीनियर बनने की सबसे बड़ी परीक्षा Joint Entrance Examination JEE का प्रिलिम्स पास चुके 30 छात्र मेंस की परीक्षा मिस कर गए. ऐसा इसलिए कि जिस रास्ते से जा रहे थे वहां से डिप्टी सीएम पवन कल्याण का काफिला गुजरने वाला था. पुलिसवालों ने रोड ब्लॉक करके पवन कल्याण के काफिले के लिए क्लियर पैसेज दिया. #PawanKalyan [https://www.youtube.com/hashtag/pawankalyan]