ऐसे घटेगी Home Loan की EMI, होगा तगड़ा मुनाफा | Rupya Paisa

न्यूज तक

आरबीआई होम लोन या कार लोन का इंटरेस्ट रेट या ईएमआई तय नहीं करता. ये काम तो बैंकों का है. बैंकों को आरबीआई ने रेपो रेट घटाकर 6 परसेंट करके राहत दी है. रेपो रेट मतलब वो रेट जिस पर आरबीआई बैंकों को लोन देता है. उसी लोन से बैंक आगे लोन बांटते हैं. आरबीआई के रेपो रेट घटाने के बाद लोन सस्ता होना शुरू हो गया है. हालांकि अभी सिर्फ कुछ बैंकों ने ही कस्टमर्स को फायदा पास ऑन किया है. पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक और यूको बैंक ने इंटरेस्ट रेट घटा दिया है. फायदा नए लोन और पुराने लोन पर मिलेगा. कैसे फायदा मिलेगा जो पॉकेट तक पहुंचेगा, इसी की बात रुपया पैसा में.

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

आरबीआई होम लोन या कार लोन का इंटरेस्ट रेट या ईएमआई तय नहीं करता. ये काम तो बैंकों का है. बैंकों को आरबीआई ने रेपो रेट घटाकर 6 परसेंट करके राहत दी है. रेपो रेट मतलब वो रेट जिस पर आरबीआई बैंकों को लोन देता है. उसी लोन से बैंक आगे लोन बांटते हैं. आरबीआई के रेपो रेट घटाने के बाद लोन सस्ता होना शुरू हो गया है. हालांकि अभी सिर्फ कुछ बैंकों ने ही कस्टमर्स को फायदा पास ऑन किया है. पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक और यूको बैंक ने इंटरेस्ट रेट घटा दिया है. फायदा नए लोन और पुराने लोन पर मिलेगा. कैसे फायदा मिलेगा जो पॉकेट तक पहुंचेगा, इसी की बात रुपया पैसा में.

social share
google news
follow on google news
follow on whatsapp