Rutuja Patil कौन हैं? जो बन रही हैं Ajit Pawar की बहू

न्यूज तक

चाचा शरद पवार से एनसीपी पर कब्जे की लड़ाई, चुनाव जीतने और डिप्टी सीएम बनने की आपाधापी से निश्चिंत हो गए हैं अजित पवार. अब उन्होंने परिवार के मामले पर फोकस किया है. अजित पवार के दो बेटे हैं पार्थ पवार और जय पवार. पार्थ को उन्होंने 2019 में चाचा शरद पवार के रहते हुए लॉन्च कर दिया था. हालांकि पॉर्थ की लॉन्चिंग फेल रही. महाराष्ट्र में पिछले साल चुनाव होने लगे और अजित पवार राजनीतिक दबाव में आए तो छोटे बेटे जय पवार दुबई से महाराष्ट्र लौट आए. जय ने पहले बारामती में मां सुनेत्रा पवार को जिताने के लिए खूब पसीना बहाना. फिर पिता के चुनाव में जोर लगा दिया. चर्चा थी कि बारामती ने बहन सुप्रिया सुले को हराने के लिए अजित पवार जय पवार को लॉन्च करेंगे लेकिन जय की लॉन्चिंग नहीं हुई. पार्थ की भी रीलॉन्चिंग करनी है.

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

चाचा शरद पवार से एनसीपी पर कब्जे की लड़ाई, चुनाव जीतने और डिप्टी सीएम बनने की आपाधापी से निश्चिंत हो गए हैं अजित पवार. अब उन्होंने परिवार के मामले पर फोकस किया है. अजित पवार के दो बेटे हैं पार्थ पवार और जय पवार. पार्थ को उन्होंने 2019 में चाचा शरद पवार के रहते हुए लॉन्च कर दिया था. हालांकि पॉर्थ की लॉन्चिंग फेल रही. महाराष्ट्र में पिछले साल चुनाव होने लगे और अजित पवार राजनीतिक दबाव में आए तो छोटे बेटे जय पवार दुबई से महाराष्ट्र लौट आए. जय ने पहले बारामती में मां सुनेत्रा पवार को जिताने के लिए खूब पसीना बहाना. फिर पिता के चुनाव में जोर लगा दिया. चर्चा थी कि बारामती ने बहन सुप्रिया सुले को हराने के लिए अजित पवार जय पवार को लॉन्च करेंगे लेकिन जय की लॉन्चिंग नहीं हुई. पार्थ की भी रीलॉन्चिंग करनी है.

social share
google news
follow on google news
follow on whatsapp