लाइव

आज के मुख्य समाचार 7 अक्टूबर सितंबर 2024 LIVE: '60 से ज्यादा आ रही सीटें, हाईकमान का फैसला सर्वमान्य': कुमारी शैलजा

अभिषेक

ADVERTISEMENT

कुमारी सैलजा (File Photo)
कुमारी सैलजा (File Photo)
social share
google news

आज के मुख्य समाचार 7 अक्टूबर सितंबर 2024 LIVE: हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए 5 अक्टूबर को वोटिंग हुई. चुनाव के नतीजे तो 8 अक्टूबर को आएंगे लेकिन उससे पहले वोटिंग खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के रूझान आए. हरियाणा में इस बार किसकी सरकार बन रही है एग्जिट पोल के रुझानों से लगभग साफ हो गया है. करीब सभी एग्जिट पोल में हरियाणा में कांग्रेस को बहुमत मिलते दिखाया गया है. वैसे मतदान से पहले आए ओपिनियन पोल में भी कांग्रेस पार्टी को हरियाणा में बढ़त लेते हुए दिखाया गया है. हरियाणा में अब लड़ाई CM के पद को लेकर हो गई है. कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर कई दावेदार सामने आ रहे है. वैसे आपको बता दें कि, पार्टी में भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा मुख्य दावेदार है. 

कांग्रेस नेता और हरियाणा के पूर्व सीएम भूपिंदर हुड्डा ने कहा, 'हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस का वोट शेयर बढ़ा है. 90 विधानसभा सीटों पर भी कांग्रेस का वोट शेयर बढ़ा है. दोनों चुनावों में बढ़ता लोगों का भरोसा ये साफ संकेत दे रहा है कि, हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की सरकार आ रही है. सीएम के चेहरे वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि, हम विधायकों से उनकी राय पूछेंगे और फिर पार्टी का हाईकमान अंतिम निर्णय करेगा. कांग्रेस ने सभी सीटों पर अच्छा प्रदर्शन किया है. लोगों ने 2005 से 2014 तक कांग्रेस पार्टी की सफलता और 2014 से 2024 तक बीजेपी की विफलताओं की तुलना की है. अंत में उन्होंने कहा, 'न थका हूं, न रिटायर हूं', CM को लेकर हाईकमान का फैसला सभी को स्वीकार्य होगा. 

हरियाणा के लिए लोकनीति-CSDS का सर्वे 

 

जम्मू-कश्मीर के लिए लोकनीति-CSDS का सर्वे 

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 06:07 PM • 07 Oct 2024

    'हमसे किसी ने संपर्क नहीं किया तो हमें भूख हड़ताल फिर से शुरू करनी पड़ी'

    पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक ने कहा, 'दुर्भाग्य से हमें कल अपनी भूख हड़ताल फिर से शुरू करनी पड़ी, क्योंकि लेह से 150 लोगों के साथ पैदल चलकर आने के बाद राजघाट पर हमें आश्वासन दिया गया था कि हम देश के शीर्ष तीन नेताओं में से एक से मिलेंगे. हम उम्मीद कर रहे थे कि 80 से अधिक उम्र की महिलाएं और भारतीय सेना के युद्ध के दिग्गज राष्ट्रीय राजधानी आएंगे और अपने नेताओं से मिलेंगे और उन्हें लद्दाख राज्य की याद दिलाएंगे और एक समाधान ढूंढेंगे जिसका हम पिछले पांच वर्षों से इंतजार कर रहे हैं. राजघाट पर, हमें गृह मंत्रालय से आश्वासन दिया गया था कि हमें कम से कम दो दिनों के भीतर एक तारीख मिल जाएगी, लेकिन दुर्भाग्य से 4 अक्टूबर की शाम तक हमें एक भी तारीख नहीं मिली और हमें अपनी भूख हड़ताल फिर से शुरू करनी पड़ी.'
     

     

  • 05:17 PM • 07 Oct 2024

    हम सोनम वांगचुक की मांगों का समर्थन करते हैं: बृंदा करात

    जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक के दिल्ली में प्रदर्शन पर सीपीआई (एम) नेता बृंदा करात ने कहा, 'हम यहां सोनम वांगचुक द्वारा प्रतिनिधित्व किए गए लद्दाख के लोगों के संघर्ष के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करने के लिए हैं. यह शर्म की बात है कि मोदी सरकार जैसी सत्तावादी सरकार को राजधानी को अपनी निजी राजधानी मानना ​​चाहिए. ऐसा नहीं है. यह भारत की राजधानी है और प्रत्येक नागरिक को केंद्र में बैठने और अपनी मांगें उठाने का अधिकार है. सोनम वांगचुक द्वारा प्रतिनिधित्व किए गए लद्दाख के लोगों के शांतिपूर्ण संघर्ष में क्या गलत है. हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं और हम उनकी मांगों का समर्थन करते हैं. 

     

  • ADVERTISEMENT

  • 04:52 PM • 07 Oct 2024

    देश में माहौल बीजेपी के खिलाफ है: आदित्य ठाकरे

    हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के एग्जिट पोल पर शिव सेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, 'इस बार एग्जिट पोल किसने किया है? अभी देश में माहौल बीजेपी के खिलाफ है, जिसने अपने राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ ED, IT और CBI का इस्तेमाल किया. मैंने आज कहीं पढ़ा कि 'मेक इन इंडिया' अभियान के तहत कोई काम नहीं हुआ और रुपये की कीमत भी गिर रही है. लोगों में यह देखा जा सकता है कि उन्हें लगता है कि 'अच्छे दिन' झूठ था और झूठ बोलने वालों के लिए यहां कोई जगह नहीं होनी चाहिए.'
     

     

  • 04:01 PM • 07 Oct 2024

    राहुल गांधी की यात्रा से बदल गया पूरा माहौल: कुमारी शैलजा

    कल आने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव नतीजों पर कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने कहा, 'लोग पिछले 10 साल में बीजेपी शासन से परेशान थे. राहुल गांधी ने 'यात्रा' की और एक माहौल बनाया. हर वर्ग राहुल गांधी पर भरोसा करता है. वे कांग्रेस पार्टी के प्रति आकर्षित हैं. हमें यकीन है कि हम 60 से अधिक सीटें जीतेंगे.'

     

  • 03:36 PM • 07 Oct 2024

    '60 से ज्यादा आ रही सीटें, हाईकमान का फैसला सर्वमान्य': कुमारी शैलजा

    एग्जिट पोल के नतीजों पर  कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने कहा, 'एग्जिट पोल अपनी जगह है लेकिन जो हमे ग्राउंड से रिपोर्ट मिल रही है वो 60 से ऊपर की सीटें है. वहीं मुख्यमंत्री कौन हो सकता है वाले सवाल पर उन्होंए कहा, 'MLA से भी पूछ कर सीएलपी मीटिंग में रेजोल्यूशन पास होता है उसी पर हाईकमान फैसला लेता है. हाईकमान का फैसला सर्वमान्य है.'

     

  • 03:19 PM • 07 Oct 2024

    'हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस की सरकार बनना तय'

    हरियाणा और जम्मू-कश्मीर चुनाव की मतगणना से पहले कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी के जीत की शुरुआत हिमाचल से हुई, फिर कर्नाटक, तेलंगाना, अब हरियाणा की बारी है. इसके बाद महाराष्ट्र और झारखंड होंगे. जम्मू-कश्मीर में INDIA गठबंधन के जीत की पूरी संभावना है. बीजेपी शासित राज्य सरकारें कम हो रही हैं. जम्मू-कश्मीर में INDIA गठबंधन जीतेगा और सरकार बनाएगा. उन्होंने बताया कि, महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी ने समर्थन की पेशकश की है.' 

     

  • ADVERTISEMENT

  • 02:33 PM • 07 Oct 2024

    'पीएम मोदी ने हमारे पंजाब से सांसद संजीव अरोड़ा के घर पर छापेमारी करवाई है'

    AAP सांसद संजीव अरोड़ा के घर ED की छापेमारी पर मनीष सिसौदिया ने कहा, 'पीएम मोदी ने हमारे पंजाब से सांसद संजीव अरोड़ा के घर पर छापेमारी करवाई है. ये छापेमारी किसी भ्रष्टाचार की जांच नहीं है, ये सिर्फ इसलिए हुई है क्योंकि संजीव अरोड़ा AAP सांसद हैं. सरकार चलाने का यही पीएम का तरीका है.'

     

  • 02:32 PM • 07 Oct 2024

    'J&K में नफरत बढ़ गई है और वे इसे नियंत्रित नहीं कर सके'

    JKNC के अध्यक्ष फारूक से जब पूछा गया कि जम्मू-कश्मीर में बीजेपी कहां खड़ी है? इस पर उन्होंने कहा, 'मुझे दुख है कि उन्होंने लोगों का दिल नहीं जीता. यह सबसे बड़ी त्रासदी है. पिछले 10 सालों से वे दिल्ली की सत्ता में हैं. नफरत बढ़ गई है और वे इसे नियंत्रित नहीं कर सके.'
     

     

  • 01:30 PM • 07 Oct 2024

    कांग्रेस आलाकमान और विधायक करेंगे CM को लेकर फैसला 

    कांग्रेस नेता और हरियाणा के पूर्व सीएम भूपिंदर हुड्डा ने कहा, 'हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस का वोट शेयर बढ़ा है. 90 विधानसभा सीटों पर भी कांग्रेस का वोट शेयर बढ़ा है. दोनों चुनावों में बढ़ता लोगों का भरोसा ये साफ संकेत दे रहा है कि, हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की सरकार आ रही है. सीएम के चेहरे वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि, हम विधायकों से उनकी राय पूछेंगे और फिर पार्टी का हाईकमान अंतिम निर्णय करेगा. कांग्रेस ने सभी सीटों पर अच्छा प्रदर्शन किया है. लोगों ने 2005 से 2014 तक कांग्रेस पार्टी की सफलता और 2014 से 2024 तक बीजेपी की विफलताओं की तुलना की है.'

     

  • 01:24 PM • 07 Oct 2024

    अस्पताल में भर्ती होने की खबरों पर रतन टाटा ने जारी किया बयान 

    आज ये खबर आई कि, रतन टाटा की तबीयत बिगड़ गई है और वो ICU में भर्ती है. इस पर उन्होंए ट्वीट करते हुए ये कहा कि, 'मैं अपने स्वास्थ्य के संबंध में चल रही हालिया अफवाहों से अवगत हूं और सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि ये दावे निराधार हैं. मैं वर्तमान में अपनी उम्र और संबंधित चिकित्सीय स्थितियों के कारण चिकित्सा जांच से गुजर रहा हूं. चिंता का कोई कारण नहीं है. मैं अच्छे मूड में हूं और अनुरोध करता हूं कि जनता और मीडिया सम्मानपूर्वक गलत सूचना फैलाने से बचें.'

     

  • 12:59 PM • 07 Oct 2024

    जम्मू-कश्मीर को मिले पूर्ण राज्य का दर्जा: इंजीनियर रशीद

    अवामी इत्तेहाद पार्टी(AIP) के अध्यक्ष और सांसद शेख अब्दुल रशीद उर्फ ​​इंजीनियर रशीद ने कहा, 'जो भी सरकार बनेगी वह केंद्र शासित प्रदेश की सरकार होगी. चुनी हुई सरकार के पास बहुत कम अधिकार होंगे. जम्मू-कश्मीर की क्षेत्रीय पार्टियों (गुपकर गठबंधन) ने पांच साल तक कुछ नहीं किया. मैं INDIA ब्लॉक, पीडीपी, अपनी पार्टी और अन्य पार्टियों से एकजुट होने और राज्य का दर्जा हासिल करने तक सरकार नहीं बनाने का आग्रह करता हूं. बहुमत हासिल करने के बाद यह अच्छा होगा यदि सभी पार्टियां पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव डालें. अवामी इत्तेहाद पार्टी भी इस मामले पर पार्टियों के साथ सहयोग करने के लिए तैयार है.'


     

  • 12:49 PM • 07 Oct 2024

    NC-कांग्रेस गठबंधन जम्मू-कश्मीर में एक स्थिर सरकार बनाएगा: फारूक अब्दुल्ला

    एग्जिट पोल की भविष्यवाणियों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने, 'मैं एग्जिट पोल को लेकर बहुत उत्साहित नहीं हूं क्योंकि वे सही और गलत दोनों हो सकते हैं. बक्से खुलने और वोटों की गिनती होने पर असली सच्चाई सामने आ जाएगी. हमें उम्मीद है कि NC-कांग्रेस गठबंधन एक स्थिर सरकार बनाएगा. 

     

  • 12:38 PM • 07 Oct 2024

    जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा दिए जाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में लगी याचिका

    सुप्रीम कोर्ट में एक अर्जी दायर कर दो महीने के भीतर जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने का निर्देश देने की मांग की गई है. इसके लिए दायर आवेदन में कहा गया है कि, भारत राज्यों का संघ है इसलिए ये आवश्यक है कि जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा जल्द से जल्द समयबद्ध तरीके से बहाल किया जाए. इसके लिए सर्वोच्च अदालत से उचित निर्देश पारित किए जाए.  
     

     

  • 12:18 PM • 07 Oct 2024

    'हमें अदालत से न्याय मिला है'- तेजस्वी यादव

    जमानत मिलने के बाद बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, 'हमें अदालत से न्याय मिला है. यह राजनीतिक प्रतिशोध का एक हिस्सा है जो बीजेपी विपक्ष के नेताओं के खिलाफ कर रही है.'
     

     

  • 12:05 PM • 07 Oct 2024

    'सरकार विपक्षी नेताओं को फंसाने की कोशिश कर रही है'- मीसा भारती

    दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने राजद नेता लालू प्रसाद यादव, तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव को 1 लाख रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी. इस पर राजद सांसद मीसा भारती ने कहा, 'हमें हाई कोर्ट पर भरोसा है और हम इस फैसले के लिए कोर्ट को धन्यवाद देते हैं. सरकार विपक्षी नेताओं को फंसाने की कोशिश कर रही है.'
     

     

  • 11:48 AM • 07 Oct 2024

    'हम न्यायपालिका में विश्वास करते हैं': लालू यादव

    जमानत मिलने के बाद राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा, 'हम न्यायपालिका में विश्वास करते हैं.' आपको बता दें कि, जमीन के बदले नौकरी से जुड़े मनी लांड्रिंग का मामले में लालू यादव, तेजस्वी यादव, तेजप्रताप समेत सभी 9 आरोपियों को एक एक लाख रुपए के निजी मुचलके पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने आज जमानत दे दी. इस मामले में 25 अक्टूबर को अगली सुनवाई होगी.


     

  • 11:40 AM • 07 Oct 2024

    किसानों के लिए जल्द ही केंद्र सरकार करेगी बड़ा ऐलान: शिवराज सिंह चौहान

    किसानों से मिलने के बाद केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'मैं हर हफ्ते किसानों, उनके संगठनों से मिलता हूं. मैं आज भी उनसे मिल रहा हूं. वे मेरे लिए भगवान की तरह हैं. हम उनसे बात करने के बाद उनके कल्याण के बारे में निर्णय लेते हैं. घोषणापत्र का भाग दो जल्द ही आएगा.'

     

     

     

  • 11:32 AM • 07 Oct 2024

    हैदराबाद हाउस में मोहम्मद मुइज्जू के साथ बैठक कर रहे हैं PM मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद हाउस में मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू का स्वागत किया. दोनों नेता यहां बैठक कर रहे हैं.


     

  • 11:13 AM • 07 Oct 2024

    जम्मू-कश्मीर के लिए लोकनीति-CSDS का सर्वे

  • 11:05 AM • 07 Oct 2024

    लैंड फॉर जॉब मामले में लालू यादव समेत 9 आरोपियों को जमानत

    जमीन के बदले नौकरी से जुड़े मनी लांड्रिंग का मामले में लालू यादव, तेजस्वी यादव, तेजप्रताप समेत सभी 9 आरोपियों को एक एक लाख रुपए के निजी मुचलके पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने जमानत मंजूर कर दी है. कोर्ट ने सभी आरोपियों के पासपोर्ट सरेंडर करने को कहा है. इस मामले में 25 अक्टूबर को अगली सुनवाई होगी.

    आपको बता दें कि, ED की चार्जशीट पर संज्ञान लेकर कोर्ट ने लालू यादव समेत अन्य 9 लोगों को कोर्ट में पेश होने का समन जारी किया था. हालांकि ED ने चार्जशीट में तेजप्रताप यादव को आरोपी नहीं बनाया था लेकिन कोर्ट ने तेज प्रताप यादव को समन जारी करते हुए कहा था तेज प्रताप यादव भी लालू यादव परिवार के सदस्य है और मनी लांड्रिंग में इनकी भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता है. 

     

follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT