लाइव

आज के मुख्य समाचार 6 सितंबर 2024 LIVE: जुलाना से लड़ेंगी विनेश फोगाट, कांग्रेस ने जारी की 31 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

ललित यादव

ADVERTISEMENT

newstak
social share
google news

Haryana Congress First List: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चरम पर है. बीजेपी ने पहले ही अपने 67 उम्मीदवारों की लिस्ट का ऐलान कर दिया है. इसके बाद से ही सबकी नजर कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट पर थी. आज हुई पार्टी CEC की बैठक के बाद कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस की इस लिस्ट में 31 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है. आज ही कांग्रेस पार्टी का हाथ थामने वाली रेसलर विनेश फोगाट को जुलाना से वहीं पूर्व CM भूपिंदर हुडा को गढ़ी सांपला- किलोई से उम्मीदवार बनाया है. ये है उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट-

- भूपिंदर हुडा गढ़ी सांपला- किलोई

- विनेश फोगाट- जुलाना

- राव दान सिंह- महेंद्रगढ़

- आफताब अहमद- नूंह (अल्पसंख्यक उम्मीदवार)

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 04:58 PM • 07 Sep 2024

    बृजभूषण के बयान पर बजरंग पूनिया का पलटवार.

    बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह के बयान पर कांग्रेस नेता और पहलवान बजरंग पूनिया ने पलटवार करते हुए कहा है कि उनकी मानसिकता उजागर हुई है. यह विनेश का पदक नहीं था. ये 140 करोड़ जनता का पदक था. विनेश को अयोग्य ठहराए जाने पर खुश होने वाले वे खुद क्या देशभक्त हैं? दरअसल शनिवार को बीजेपी नेता ने विनेश और बजरंग पूनिया के कांग्रेस में शामिल होने पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि विनेश के मेडल न जीतने पर वे खुश हैं. अब उनके उस बयान का बजरंग ने जवाब दिया है.

  • 04:45 PM • 07 Sep 2024

    AAP को पसंद नहीं आ रहा कांग्रेस का सीट शेयरिंग फॉर्मूला

    आम आदमी पार्टी के सूत्रों के हवाले से खबर है कि शीर्ष नेतृत्व को कांग्रेस का सीट शेयरिंग फॉर्मूला पसंद नहीं आ रहा है. इस वजह से हो सकता है दोनों के बीच हरियाणा चुनाव में गठबंधन न हो. बता दें कि हरियाणा में नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 12 सितंबर है.

  • ADVERTISEMENT

  • 04:31 PM • 07 Sep 2024

    हरियाणा में सभी सीटों पर चुनाव लड़ सकती है AAP-सूत्र

    हरियाणा चुनाव में कांग्रेस-आम आदमी पार्टी के बीच सीट शेयरिंग को लेकर सहमति नहीं हो पा रही है. इस बीच सूत्रों के हवाले के खबर है कि हरियाणा की सभी सीटों पर AAP चुनाव लड़ सकती है. इस बात का ऐलान अगले 1-2 दिनों में हो सकता है. 

  • 03:31 PM • 07 Sep 2024

    2000 रुपए की ट्रांजेक्शन पर लगेगा 18% GST?

    GST फिटमेंट पैनल का यह मानना है कि पेमेंट एग्रीगेटर बैंकों की तरह नहीं होते हैं, क्योंकि वे ट्रांजेक्शन के लिए मीडिएटर के रूप में काम करते हैं. इस वजह से पैनल इन पर GST लागू करने की सिफारिश कर रहा है.

    यहां पढ़ें पूरी खबर: https://www.newstak.in/business/story/will-18-gst-be-levied-on-debit-credit-card-transactions-up-to-rs-2000-know-what-is-the-effect-on-the-pocket-3096030-2024-09-07

  • 12:26 PM • 07 Sep 2024

    विनेश के मेडल नहीं जीतने पर खुश हूं- बृजभूषण शरण सिंह

    Haryana Elections: बृजभूषण शरण सिंह ने आजतक से बात करते हुए कांग्रेस नेता विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया पर बड़ा हमला बोला है. साथ ही उन्होंने कहा कि वे खुश हैं कि विनेश पेरिस ओलंपिक में मेडल नहीं जीत पाई.

    यहां पढें पूरी खबर: https://www.newstak.in/politics/story/haryana-story-bjp-mp-brij-bhushan-is-happy-when-vinesh-did-not-win-the-medal-big-reaction-came-out-3095893-2024-09-07

  • 10:27 PM • 06 Sep 2024

    ये है उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट

  • ADVERTISEMENT

  • 10:22 PM • 06 Sep 2024

    कांग्रेस ने जारी की 31 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

    कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे की अध्यक्षता में आयोजित 'केंद्रीय चुनाव समिति' की बैठक में हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट.

     

  • 09:55 PM • 06 Sep 2024

    अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बने बजरंग पुनिया

    कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए ये जानकारी दी है है कि, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने  तत्काल प्रभाव से बजरंग पुनिया की अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. आपको बता दें कि, बजरंग पुनिया ने आज ही विनेश फोगाट के साथ कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की. 

     

  • 04:29 PM • 06 Sep 2024

    बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर के लिए जारी किया अपना घोषणापत्र

     

  • 04:25 PM • 06 Sep 2024

    जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने जारी किया सकंल्प-पत्र

    जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के मध्यनजर बीजेपी ने अपना सकंल्प-पत्र जारी कर दिया है. केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने संकल्प-पत्र जारी किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले जम्मू-कश्मीर में तुष्टीकरण की राजनीति होती थी. जे एंड के हमारे लिए काफी अहम रहा है. उन्होंने कहा आर्टिकल 370 अतीत हो चुका है, कभी लौटकर नहीं आने वाला है. 

  • 03:35 PM • 06 Sep 2024

    विनेश फोगाट ने कहा कि मैं आपकी उम्मीदों पर खरी उतरूं. मैं कांग्रेस का धन्यवाद करती

    कांग्रेस ज्वॉइन करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए विनेश फोगाट ने कहा कि मैं आपकी उम्मीदों पर खरी उतरूं. मैं कांग्रेस का धन्यवाद करती हूं. बुरे समय में पता लगता है कि कौन आपके साथ है. मैं गर्व महसूस कर रही हूं कि मैं ऐसी पार्टी से जुड़ी हूं जो महिलाओं की पीड़ा समझती है. हम हर उस महिला के साथ खड़े हैं जो खुद को असहाय समझती है. जब हम प्रदर्शन कर रहे थे तब बीजेपी छोड़ हर पार्टी ने हमारा साथ दिया. आज से मैं एक नई पारी की शुरुआत कर रही हूं.

  • 03:30 PM • 06 Sep 2024

    कांग्रेस के लिए बड़ा दिन, विनेश और बजरंग पूनिया के कांग्रेस ज्वॉइन करने बोले केसी वेणुगोपाल

    विनेश और बजरंग पूनिया के कांग्रेस ज्वॉइन करने पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा ओलंपिक चैंपियन कांग्रेस से जुड़े, आज कांग्रेस के लिए बड़ा दिन है. बहुत से खिलाड़ी राजनीतिे हैं, लेकिन 2 खिलाड़ियों ने दिल जीता है. वेणुगोपाल ने कहा, हम शुरू से पहलवानों के साथ थे. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने  कहा कि दिल जीतने वाले का साथियों का स्वागत है.

  • 02:46 PM • 06 Sep 2024

    'चक दे इंडिया, चक दे हरियाणा', विनेश-बजरंग से मुलाकात के बाद खड़गे ने दिया बड़ा बयान

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का बड़ा बयान आया है. उन्होंने विनेश और बजरंग को लेकर बयान दिया है. खड़गे ने 'X' पर लिखा, "चक दे इंडिया, चक दे हरियाणा! दुनिया में भारत का नाम रौशन करने वाले हमारे प्रतिभाशाली चैंपियन विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया से 10 राजाजी मार्ग पर मुलाक़ात. हमें आप दोनों पर गर्व है"

  • 02:42 PM • 06 Sep 2024

    कांग्रेस दफ्तर पहुंचे विनेश-बजरंग

    विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कुछ देर में कांग्रेस ज्वॉइन कर सकते हैं. अभी वह कांग्रेस दफ्तर पहुंचे हैं.  

  • 01:55 PM • 06 Sep 2024

    'हमें त्याग कर देना चाहिए', विनेश-बजरंग के कांग्रेस में शामिल होने पर साक्षी मलिक ने दी प्रतिक्रिया

    विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस में ज्वॉइन करने पर रिसेलर साक्षी मलिक ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा,  "शायद वो रेलवे से रिजाइन कर रहे हैं और वह पार्टी ज्वॉइन कर रहे हैं. ये उनका व्यक्तिगत फैसला है. मेरा मानना है कि हमें त्याग कर देना चाहिए. हमारा आंदोलन को गलत रूप नहीं दिया जाए. मैं तो महिलाओं के लिए खड़ी रहूंगी, मेरे पास भी ऑफर थे लेकिन मैं रेसलिंग और महिलाओं के साथ खड़ी हूं."

     

  • 01:40 PM • 06 Sep 2024

    हरियाणा चुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने दिखाया बड़ा दिल, ट्टीट कर कही ये बात 

    हरियाणा चुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने बड़ा दिल दिखाते इंडिया गठबंधन के साथ रहने के पक्ष में रहते हुए ट्वीट किया है, उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, "हरियाणा चुनाव में ‘INDIA ALLIANCE’ की एकजुटता नया इतिहास लिखने में सक्षम है. हमने कई बार कहा है और एक बार फिर दोहरा रहे हैं व आगे भी दोहरायेंगे कि ‘बात सीट की नहीं जीत की है’.  हरियाणा के विकास व सौहार्द की विरोधी ‘भाजपा की नकारात्मक, साम्प्रदायिक, विभाजनकारी राजनीति’ को हराने में ‘इंडिया एलायंस’ की जो भी पार्टी सक्षम होगी, हम उसके साथ अपने संगठन और समर्थकों की शक्ति को जोड़ देंगे. 

    बात दो-चार सीटों पर प्रत्याशी उतारने की नहीं है, बात तो जनता के दुख-दर्द को समझते हुए उनको भाजपा की जोड़-तोड़ की भ्रष्टाचारी सियासत से मुक्ति दिलाने की है, साथ ही हरियाणा के सच्चे विकास और जनता के कल्याण की है. पिछले 10 सालों में भाजपा ने हरियाणा के विकास को बीसों साल पीछे ढकेल दिया है."

     

  • 12:28 PM • 06 Sep 2024

    एग्जिट पोल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दाखिल जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से किया इनकार

    एग्जिट पोल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दाखिल जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये पोलिटिकल इंट्रेस्ट याचिका लगती है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सरकार चुनी जा चुकी है. अब हमें इस तरह की कहानियों को बंद कर देना चाहिए. निर्वाचन आयोग इस तरह के मसले देखता है. हम इसमें हस्तक्षेप नहीं करेंगे.

  • 11:52 AM • 06 Sep 2024

    Haryana Election: रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया थामेंगे कांग्रेस का 'हाथ'

    Haryana Assembly Election: कई दिनों की कशमकश के बाद आखिरकर देश के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट आज यानि शुक्रवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मलिक्का अर्जुन खड़गे के नेतृत्व में कांग्रेस का दामन थामेंगे. दोनों पहलवान करीब 1 बजे कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस में शामिल होगे. कांग्रेस बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट को चुनावी रण में उतारने की तैयारी में है. पूरी खबर पढ़ें.

  • 11:38 AM • 06 Sep 2024

    आज के मुख्य समाचार 6 सितंबर 2024 LIVE: पहलवान विनेश-बजरंग पूनिया थामेंगे कांग्रेस का हाथ

    Aaj Ki Taaja Khabar live: हरियाणा से बड़ी खबर आ रही है. पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट आज दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मलिक्कार्जुन खड़गे के नेतृत्व में कांग्रेस का दामन थामने जा रहे हैं. दोनों पहलवान करीब 1:30 बजे कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस में शामिल होंगे. कांग्रेस बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट को चुनावी रण में उतारने की तैयारी में है. बजरंग पूनिया को सोनीपत जिले की एक विधानसभा सीट से तो विनेश के पास जुलाना व बढ़ाडा से टिकट दिया जा सकता है.

follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT