live blog active
लाइव

आज के मुख्य समाचार 16 अक्टूबर 2024 LIVE: दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, मोदी सरकार ने दिया बड़ा तोहफा

ललित यादव

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

आज के मुख्य समाचार 16 अक्टूबर 2024 LIVE: केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. मोदी सरकार ने केंद्र महंगाई भत्ते में इजाफा (DA Hike) करके कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट दिया है. सरकार इस बार डीए में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की है. कर्मचारियों को मिलने वाला डीए बढ़कर 53 फीसदी हो गया है. 

  • 03:40 PM • 16 Oct 2024

    दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, मोदी सरकार ने दिया बड़ा तोहफा

    केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. मोदी सरकार ने केंद्र महंगाई भत्ते में इजाफा (DA Hike) करके कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट दिया है. सरकार इस बार डीए में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की है. कर्मचारियों को मिलने वाला डीए बढ़कर 53 फीसदी हो गया है. 

  • 03:35 PM • 16 Oct 2024

    केंद्रीय कर्मचारियों के लिए DA में 3% की बढ़ोतरी

    दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए DA में 3% की बढ़ोतरी और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत को मंजूरी दे दी है. केंद्र सरकार के कर्मचारियों के वेतन में सालाना कुल 9448 करोड़ रुपये जुड़ेंगे..."
     

  • ADVERTISEMENT

  • 03:20 PM • 16 Oct 2024

    दिवाली से पहले मोदी सरकार ने किसानों को दिया बड़ा तोहफा

    दिवाली से पहले मोदी सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. मोदी सरकार ने रबी फसलों की MSP बढ़ाई है, इनमें गेहूं, मसूर, सरसो, सनफ्लावर, समेत कुल 6 फसलों के दामों में बढ़ोत्तर की गई है. सरसों के दामों में 300 रुपए की सबसे अधिक बढ़ोत्तरी की गई है. अब सरसों की कीमत 5950 रुपए हो गई है.  

    कुल 6 फसलों की MSP बढ़ी. इनमें गेहूं का MSP ₹2,425 प्रति क्विंटल, जौ का MSP ₹1,980, चना का MSP ₹5,650, मसूर (लेंस) का MSP ₹6,700, सरसों का MSP ₹5,950 और सफ्लॉवर का MSP ₹5,940 प्रति क्विंटल कर दिया गया है.

     

  • 03:11 PM • 16 Oct 2024

    शपथ से पहले नायब सिंह सैनी ने लिया बड़ा फैसला

    शपथ से पहले नायब सिंह सैनी ने लिया बड़ा फैसला, ट्टीट कर लिखा - "मैंने संकल्प लिया था शपथ बाद में लूंगा पहले 24 हजार युवाओं को ज्वाइनिंग दूंगा. वादे को पूरा करते हुए कल नतीजे घोषित किए जाएंगे।भाजपा जो कहती है वो करती है." 

     

  • 02:56 PM • 16 Oct 2024

    अकासा एयर के विमान में बम की मिली धमकी

    दिल्ली से बेंगलुरु जा रहे अकासा एयर के विमान में बम की धमकी से संबंधित सुरक्षा अलर्ट प्राप्त हुआ. मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, विमान को तुरंत वापस दिल्ली के IGI हवाई अड्डे पर भेज दिया गया, जहां इसे सुरक्षित रूप से उतारा गया. विमान को एक आइसोलेशन बे में रखा गया है, और यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है: दिल्ली पुलिस 

     

  • 02:35 PM • 16 Oct 2024

    हरियाणा चुनाव का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा

    हरियाणा चुनाव का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा. सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में 20 विधानसभा क्षेत्रों में फिर से चुनाव कराने का निर्देश देने की मांग की गई है.  प्रिया मिश्रा और विकास बंसल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. याचिका में 20 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में गड़बड़ की शिकायत करते हुए पुनः चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग को निर्देश देने की मांग की गई है. इसके साथ ही EVM को भी सुरक्षित स्टोरेज करने का निर्देश देने की गुहार लगाई गई है.

  • ADVERTISEMENT

  • 01:49 PM • 16 Oct 2024

    जम्मू-कश्मीर में सीएम शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए अखिलेश यादव ने क्या कहा

    जम्मू-कश्मीर में सीएम शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए अखिलेश यादव ने कहा,  हम चाहते हैं कि भारत गठबंधन फले-फूले, उमर अब्दुल्ला सरकार को हमारी शुभकामनाएं, जहां भी क्षेत्रीय दलों ने जिम्मेदारी के साथ लड़ाई लड़ी है, भारत गठबंधन ने जीत हासिल की है. अखिलेश यादव ने कहा हरियाणा चुनाव परिणाम से सीखने की बात है, भारत गठबंधन सबक सीखेगा, हम सुनिश्चित करेंगे कि हम महाराष्ट्र और झारखंड में जीत हासिल करें.

  • 01:41 PM • 16 Oct 2024

    धानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उमर अब्दुल्ला को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर दी बधाई

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उमर अब्दुल्ला को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, "लोगों की सेवा करने के उनके प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं, केंद्र जम्मू-कश्मीर की प्रगति के लिए उनके और उनकी टीम के साथ मिलकर काम करेगा." 

     

  • 01:33 PM • 16 Oct 2024

    मुंबई: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने NCP नेता बाबा सिद्दीकी हत्या मामले पर क्या कहा

    मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने NCP नेता बाबा सिद्दीकी हत्या मामले पर कहा, "किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी." 

     

  • 01:23 PM • 16 Oct 2024

    जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरेन्द्र कुमार चौधरी ने क्या कहा

    श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरेन्द्र कुमार चौधरी ने कहा, "पीर पंजाल के लोगों के लिए यह बहुत गर्व की बात है. मेरे पास अपने नेताओं फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला का मुझे इतना बड़ा पद देने पर शुक्रिया अदा करने के लिए शब्द नहीं हैं. उमर अब्दुल्ला ने दिखा दिया है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस एक ऐसी पार्टी है जो हमेशा दोनों क्षेत्रों(जम्मू और कश्मीर) को साथ लेकर चलता है, उन्होंने साबित कर दिया है कि जम्मू उनके लिए उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कश्मीर है... केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खुद सदन में कहा था कि वह जल्द से जल्द जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करेंगे. लोगों ने आज हमें चुना है, हमें उम्मीद है कि गृह मंत्री अमित शाह, प्रधानमंत्री मोदी जल्द से जल्द हमारा राज्य का दर्जा बहाल करेंगे..." 

     

  • 01:05 PM • 16 Oct 2024

    नायब सैनी बने रहेंगे हरियाणा के सीएम, विधायक दल की बैठक में फैसला

    हरियाणा में चल रही विधायक दल की बैठक में नए सीएम के नाम पर मुहर लग गई है. हरियाणा के सीएम के रूप में नायब सैनी मुख्यमंत्री बने रहेंगे.पंचकूला में भाजपा विधायक दल की मीटिंग में उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया है. इस मीटिंग में ऑब्जर्वर के तौर पर गृहमंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव पहुंचे थे. 

     

  • 12:28 PM • 16 Oct 2024

    जम्मू-कश्मीर में सीएम की शपथ के बाद क्या बोले अखिलेश यादव

    श्रीनगर: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला के जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर कहा, "यह(यहां सरकार बनना) बहुत जरूरी था और अधिकार मिलना इससे भी ज्यादा जरूरी है." 

     

  • 12:08 PM • 16 Oct 2024

    जम्मू-कश्मीर के नये डिप्टी CM होंगे सुरिंदर सिंह चौधरी

    जम्मू-कश्मीर के नये सीएम बनने के बाद उमर अब्दुल्ला ने बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने सुरिंदर सिंह चौधरी को केंद्र शासित प्रदेश का नया डिप्टी सीएम बनाने का निर्णय लिया है. चौधरी ने बीजेपी के जम्मू-कश्मीर के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना को चुनाव हराया था.

  • 12:06 PM • 16 Oct 2024

    जम्मू-कश्मीर: सीएम उमर के अलावा पांच मंत्रियों ने ली शपथ

    जम्मू और कश्मीर की सरकार में सीएम उमर के अलावा पांच मंत्री बनाए गए हैं. जिन नेताओं ने सीएम उमर के साथ मंत्री पद की शपथ ली है, उनमें सतीश शर्मा, सुरेंद्र चौधरी, सकीना येट्टू, जावेद डार और जावेद राणा के नाम शामिल हैं. उमर मंत्रिमंडल में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना को पटखनी देने वाले सुरेंद्र चौधरी और सतीश शर्मा के रूप में दो हिंदू चेहरे भी हैं.

  • 12:01 PM • 16 Oct 2024

    भाजपा विधायक दल की बैठक के लिए चंडीगढ़ पहुंचे अमित शाह

    चंडीगढ़: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरियाणा भाजपा विधायक दल की बैठक के लिए चंडीगढ़ पहुंचे. हरियाणा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उनका स्वागत किया. 

     

  • 11:48 AM • 16 Oct 2024

    केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर के पहले सीएम बने उमर अब्दुल्ला

    जम्मू-कश्मीर के नए सीएम के तौर पर उमर अब्दुल्ला ने शपथ ले ली है. पूरे 10 साल बाद जम्मू-कश्मीर को नया मुख्यमंत्री मिल गया है. इस समारोह में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव सहित INDIA ब्लॉक के कई दिग्गज शामिल हुए. इसके अलावा अब्दुल्ला कैबिनेट में कई विधायकों ने भी मंत्रियों की शपथ ले है. वहीं कांग्रेस ने कहा है कि उनका कोई विधायक कैबिनेट की शपथ नहीं लेगा. 

     

  • 11:23 AM • 16 Oct 2024

    केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में मोदी सरकार

    केंद्र सरकार दिवासी पर केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर रही है. सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक केंद्र महंगाई भत्ते में इजाफा (DA Hike) करके कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट दे सकती है. सरकार इस बार डीए में 3 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है और अगर ऐसा होता है, तो फिर कर्मचारियों को मिलने वाला डीए बढ़कर 53 फीसदी हो जाएगा. 

  • 09:56 AM • 16 Oct 2024

    जम्मू-कश्मीर: सीएम शपथ से पहले रंग में भंग पड़ता दिखाई दे रहा

    आज उमर अब्दुल्ला सीएम पद की शपथ लेंगे. इसके अलावा 10 कैबिनेट मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है. इस आयोजन में कांग्रेस सहित INDIA ब्लॉक के कई दिग्गज शामिल होने वाले हैं. लेकिन आयोजन से पहले ही इस समारोह के रंग में भंग पड़ता दिखाई दे रहा है. दरअसल, पहले कहा जा रहा था कि जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के चीफ तारिक हमीद कर्रा भी इस कैबिनेट में शामिल होकर मंत्री पद की शपथ लेंगे, लेकिन अब कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि आज उनकी पार्टी का कोई भी विधायक मंत्री पद की शपथ नहीं लेगा और पार्टी बाहर से समर्थन करने पर भी विचार कर रही है.

  • 09:54 AM • 16 Oct 2024

    जम्मू-कश्मीर: शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए श्रीनगर पहुंचे अखिलेश यादव

    समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, डीएमके सांसद कनिमोझी करुणानिधि, NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले और CPI नेता डी राजा जम्मू-कश्मीर के मनोनीत मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए श्रीनगर पहुंचे. उमर अब्दुल्ला आज जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. (फोटो सोर्स: अखिलेश यादव का सोशल मीडिया हैंडल 'X')  

     

  • 09:27 AM • 16 Oct 2024

    अजीत पवार एनसीपी में शामिल हुए मुंबई कांग्रेस महासचिव जावेद श्रॉफ

     

    मुंबई कांग्रेस महासचिव जावेद श्रॉफ महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और राज्य एनसीपी प्रमुख सुनील तटकरे की मौजूदगी में एनसीपी में शामिल हुए. 

follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT