आज के मुख्य समाचार 17 अक्टूबर 2024 LIVE: हरियाणा में फिर से 20 विधानसभा सीटों पर चुनाव कराने की मांग, SC में याचिका दायर
आज के मुख्य समाचार 17 अक्टूबर 2024 LIVE: हरियाणा में आज नायब सिंह सैनी ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वही हरियाणा विधानसभा की 20 सीटों पर फिर से चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है.
ADVERTISEMENT

आज के मुख्य समाचार 17 अक्टूबर 2024 LIVE: हरियाणा में आज नायब सिंह सैनी ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वही हरियाणा विधानसभा की 20 सीटों पर फिर से चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. पार्टी ने अदालत में याचिका दाखिल कर जल्द से जल्द सुनवाई करने की मांग की थी.
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 04:22 PM • 17 Oct 2024
हरियाणा में फिर से 20 विधानसभा सीटों पर चुनाव कराने की मांग, SC में याचिका दायर
हरियाणा में आज नायब सिंह सैनी ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वही हरियाणा विधानसभा की 20 सीटों पर फिर से चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. पार्टी ने अदालत में याचिका दाखिल कर जल्द से जल्द सुनवाई करने की मांग की थी. सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा कि आप चाहते है कि हरियाणा की चुनी हुई सरकार के शपथ ग्रहण पर हम रोक लगाए. अदालत ने नई सरकार के शपथ ग्रहण पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है.
- 03:33 PM • 17 Oct 2024
बहराइच में हिंसा के आरोपी सरफराज और तालीम का एनकाउंट
बहराइच में हिंसा के आरोपी सरफराज और तालीम का एनकाउंटर यूपी पुलिस ने किया है. दोनों आरोपी गोली लगने से घायल हैं. जानकारी के मुताबिक दोनों आरोपी देश छेड़कर नेपाल भागने के फिराक में थे. बता दें कि 13 अक्टूबर को बहराइच के महाराजगंज में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन यात्रा के दौरान दो समुदायों में जबरदस्त हंगामा हुआ. डीजे को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि बात गोलीबारी तक पहुंच गई. हिंसा में एक 22 साल के युवक रामगोपाल मिश्रा की मौत हो गई थी.
- 02:52 PM • 17 Oct 2024
रेल यात्रियों के बड़ी खबर, अब 120 नहीं 60 दिनों पहले शुरू होगी टिकटों की बुकिंग
रेल यात्रियों से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है. रेलवे विभाग ने टिकट बुकिंग के समय को लेकर बड़ा बदलाव किया है. रेलवे ने टिकट आरक्षण के नियमों में बदलाव किया है. रेलवे ने साफ किया है कि अब 120 दिन की बजाय सिर्फ 60 दिन पहले ही रिजर्वेशन किया जाना चाहिए. रेलवे ने कहा, 1 नवंबर 2024 से एडवांस रिजर्व पीरिएड 60 दिनों (यात्रा के दिन को छोड़कर) का होगा और बुकिंग उसी के अनुसार की जाएगी. हालांकि, 120 दिनों की एडवांस रिजर्व पीरिएड के तहत 31 अक्टूबर 2024 तक की गई सभी बुकिंग बरकरार रहेंगी.
- 01:48 PM • 17 Oct 2024
हरियाणा: किन-किन विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ
भाजपा विधायक कृष्ण लाल पंवार, राव नरबीर सिंह, महिपाल ढांडा और विपुल गोयल ने हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.
- 01:28 PM • 17 Oct 2024
नायब सिंह सैनी ने ली हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ
नायब सिंह सैनी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
- 11:52 AM • 17 Oct 2024
PM मोदी को दोनों बेटों की शादी का न्योता देने पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी से मुलाकात की. इस दौरान शिवराज सिंह अपनी पत्नी और दोनों बेटों के साथ पीएम से मिलने पहुंचे. परिवार के साथ पीएम से मिलने पहुंचे शिवराज सिंह ने दोनों बेटों कुणाल और कार्तिकेय के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए पीएम मोदी को आमंत्रित किया.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिखा, ''आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से अपनी धर्मपत्नी साधना और दोनों बेटों कार्तिकेय-कुणाल के साथ भेंट की. हमने प्रधानमंत्री जी को दोनों बेटों की शादी में आने का निमंत्रण दिया और उनसे आशीर्वाद लिया. स्नेह, प्रेम, आत्मीयता और अपनेपन से भरे आदरणीय प्रधानमंत्री जी अभिभावक और बड़े भाई हैं. वह मानवीय संवेदनाओं से भरे अत्यंत सहज और सरल हैं. प्रधानमंत्री जी से मिलकर मन भावुक हो गया. उनके साथ देश और किसानों के लिए काम करना जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य है.''
- 11:16 AM • 17 Oct 2024
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, सिटीजनशिप एक्ट की धारा-6A की वैधता बरकरार
सुप्रीम कोर्ट ने सिटीजनशिप एक्ट की धारा-6A की वैधता बरकरार रखी है. CJI डीवाई चंद्रचूड़ का कहना था कि 6A उन लोगों को नागरिकता प्रदान करता है जो संवैधानिक प्रावधानों के अंतर्गत नहीं आते है और जुलाई 1949 के बाद प्रवासित हुए, लेकिन नागरिकता के लिए आवेदन नहीं किया.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा, 6A उन लोगों को नागरिकता प्रदान करता है जो 1 जनवरी 1966 से पहले प्रवासित हुए थे. दरअसल, इस धारा को 1985 में असम समझौते को आगे बढ़ाने के लिए संशोधन के बाद जोड़ा गया था. केंद्र ने कोर्ट में दलील थी कि देश में अवैध प्रवासियों की गिनती संभव नहीं है.
- 10:24 AM • 17 Oct 2024
Haryana: मंत्री पद की शपथ के लिए बुलाए गए ये नेता
नायब सैनी के शपथ ग्रहण समारोह से पहले कई विधायकों को मंत्री पद की शपथ के लेने की जानकारी देने के लिए फोन किया गया है. इनमें गौरव गौतम, अरविंद शर्मा, श्याम सिंह, राणा कृष्ण बेदी, श्रुति चौधरी, कृष्ण लाल पवार, राव नरवीर सिंह, महिपाल ढांडा, विपुल गोयल और आरती राव की बुलाया गया. ये नेता नायब कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ लेंगे.
- 09:46 AM • 17 Oct 2024
हरियाणा: 10 विधायक बन सकते हैं मंत्री
हरियाणा में आज पंचकुला में सीएम की शपथ होगी. इसमें सीएम समेत 10 विधायक भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. इनमें घनश्याम दास अरोड़ा (खत्री), अनिल विज (पंजाबी), कृष्ण पवार (दलित), कृष्ण कुमार बेदी (दलित), आरती राव (अहीर), रणबीर सिंह गंगवा (ओबीसी), विपुल गोयल (बनिया), मूलचंद शर्मा (ब्राह्मण), महिपाल ढांडा (जाट) और सुनील सांगवान (जाट) का नाम सामने आ रहा है.
- 09:27 AM • 17 Oct 2024
शपथ से पहले अनिल विज को आया नायब सिंह सैनी का फोन
हरियाणा में दूसरी बार नायब सिंह सैनी सीएम पद की शपथ लेंगे. सीएम पद की दावेदारी करने वाले अनिल विज को लेकर शपथ से पहले जानकारी सामने आई है. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले नायब सिंह सैनी ने नायब सिंह सैनी को कॉल किया और मंत्रिमंडल में शामिल होने को लेकर बातचीत की.
- 09:05 AM • 17 Oct 2024
मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने संजीव खन्ना का उत्तराधिकारी के रूप में नाम किया प्रस्तावित
भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने औपचारिक रूप से न्यायमूर्ति संजीव खन्ना को अपने उत्तराधिकारी के रूप में प्रस्तावित किया है. केंद्र सरकार को भेजे गए एक पत्र में मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ ने कहा कि चूंकि वह 11 नवंबर को पद छोड़ रहे हैं, इसलिए न्यायमूर्ति खन्ना उनके उत्तराधिकारी होंगे. सरकार की मंजूरी मिलने पर न्यायमूर्ति खन्ना भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश बन जाएंगे. उनका कार्यकाल छह महीने का है, जो 13 मई, 2025 को समाप्त होगा. उसके बाद उनकी सेवानिवृत्ति होगी.
- 09:03 AM • 17 Oct 2024
लॉरेंस बिश्नोई का एक शूटर गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और मथुरा पुलिस के संयुक्त अभियान में लॉरेंस बिश्नोई-हाशिम बाबा गैंग के एक शूटर को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी योगेश 12 सितंबर को दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में जिम संचालक नादिर शाह की हत्या में मुख्य शूटर था. गिरफ्तारी से पहले आरोपी योगेश के पैर में गोली लगी थी. मथुरा हाईवे पर हुई मुठभेड़
- 08:23 AM • 17 Oct 2024
राहुल गांधी ने आज महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर दिल्ली के वाल्मीकि मंदिर में पूजा-अर्चना की
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर दिल्ली के वाल्मीकि मंदिर में पूजा-अर्चना की. तस्वीरें देखिए
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT