INDIA Alliance Rally Live: प्रियंका गांधी वाड्रा ने PM मोदी और BJP को पढ़ाया भगवान राम और रामायण का पाठ
नई दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) गठबंधन के नेताओं की एक रैली हो रही है. राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव समेत ‘इंडिया’ गठबंधन के शीर्ष नेता इस रैली में शामिल हैं.
ADVERTISEMENT
दिल्ली में विपक्ष का इंडिया गठबंधन मेगा रैली कर रहा है. इस रैली में यूपी से अखिलेश यादव, बिहार से तेजस्वी यादव, महाराष्ट्र से उद्धव ठाकरे, शरद पवार, जम्मू-कश्मीर से फारूक अब्दुल्ला, कांग्रेस से राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत दिग्गज नेता पहुंचे हुए हैं. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर विपक्ष के नेताओं ने एकजुटता दिखाई है. इसके अलावा कांग्रेस ने इसे लोकतंत्र बचाओ रैली भी बताया है. यहां इस रैली से जुड़े सारे Live अपडेट्स देखिए.
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 03:26 PM • 31 Mar 2024
कर्मकांड में उलझ गए हैं पीएम मोदी और उनकी पार्टी: प्रियंका गांधी वाड्रा
INDIA अलायंस की 'महारैली' को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, 'हर साल इस मैदान में दशहरे के दिन रावण के पुतले का दहन होता है. आज जो सत्ता में हैं वे अपने आप को राम भक्त कहते हैं. मुझे लगता है कि वे कर्मकांड में उलझ गए हैं. मैं आज उन्हें याद दिलाना चाहती हूं कि, वो हजारों वर्ष पुरानी गाथा क्या थी. भगवान राम जब सत्य के लिए लड़े तो उनके पास सत्ता नहीं थी, उनके पास संसाधन नहीं थे, उनके पास तो रथ भी नहीं था. संसाधन रावण के पास थे. भगवान राम के पास सत्य, आशा, आस्था , प्रेम, परोपकार, धीरज और साहस था. मैं सत्ता में बैठे हुए प्रधानमंत्री मोदी को याद दिलाना चाहती हूं कि, भगवान राम के जीवन का क्या संदेश था. उनका संदेश था कि, सत्ता सदैव नहीं रहती, सत्ता आती है और जाती है, अहंकार चूर-चूर हो जाता है.
- 03:20 PM • 31 Mar 2024
अरविंद केजरीवाल कोई व्यक्ति नहीं बल्कि एक सोच है: भगवंत मान
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, 'देश का लोकतंत्र खतरे में है. ये देश किसी के बाप की जागीर नहीं है. ये 140 करोड़ लोगों का देश है. ये(भाजपा) क्या समझते हैं, इसको भी अंदर खत्म कर दो, उसको भी अंदर कर दो, ये नेता फ्रीज़ कर दो, क्या आप ऐसे जीत जाएंगे? 'हुकूमत वो करते हैं जिनका दिलों पर राज होता है, यूं कहने पर तो मुर्गों के सिर पर ताज होता है.' मैं नमस्कार करता हूं कि, इन्होंने(कल्पना सोरेन और सुनीता सोरेन) इतने दुख झेले, इन्होंने क्या-क्या नहीं देखा. अरविंद केजरीवाल को तो भाजपा वाले गिरफ्तार कर लेंगे लेकिन आप उनकी सोच को कैसे गिरफ्तार करेंगे? अरविंद केजरीवाल कोई व्यक्ति नहीं है, अरविंद केजरीवाल सोच का नाम है.
- 03:17 PM • 31 Mar 2024
अनेकता में एकता, विविधता में एकता के लिए एक मंच पर आया है विपक्ष: खड़गे
INDIA गठबंधन की महारैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'यह मंच है अनेकता में एकता, विविधता में एकता है, यह दर्शाने के लिए आज यह सभा आयोजित हुई है.
- 02:37 PM • 31 Mar 2024
इंडिया गठबंधन की रैली में राहुल गांधी का सीधा हमला, कही तीखी बात
कांग्रेस नेता राहुल गांधी इंडिया गठबंधन की रैली को संबोधित कर रहे हैं. बीजेपी और पीएम मोदी पर राहुल ने बड़ा हमला बोल दिया है. सुनिए उनका भाषण.
- 02:24 PM • 31 Mar 2024
दिल्ली सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता क्या बोलीं?
रामलीला मैदान में 'इंडिया' की रैली से अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने भरी हुंकार, अपने पति की गिरफ्तारी पर बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने दिल्ली सीएम द्वारा भेजी गई 6 गारंटियों को भी लोगों के सामने रखा.
- 02:19 PM • 31 Mar 2024
इंडिया गठबंधन की रैली में पहुंचीं सोनिया गांधी
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी INDIA गठबंधन की 'महारैली' में पहुंचीं. केजरीवाल की पत्नी सुनीता से कुछ यूं मिलीं सोनिया गांधी.
- 02:17 PM • 31 Mar 2024
तेजस्वी यादव ने गाना भी गाया
दिल्ली के रामलीला मैदान में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने गाना गा कर बीजेपी और पीएम मोदी पर बोला हमला. तेजस्वी ने कहा, "तुम तो धोखेबाज हो, वादा करके भूल जाते हो...".
- 02:15 PM • 31 Mar 2024
तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर बोला हमला
तेजस्वी यादव ने इंडिया गठबंधन की रैली में पीएम मोदी पर बोला हमला. तेजस्वी ने कहा, 'मोदी जी जिस आंधी से आए थे उसी आंधी से चले जाएंगे. मोदी जी किसानों से नहीं मिलेंगे, प्रियंका चोपड़ा से मिलेंगे. नारा लगा रहे हैं कि अबकी बार 400 पार, मुंह है कुछ भी बोलते हैं, ऐसा लग रहा कि पहले से ही EVM सेटिंग हो गया है.'
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT