वाशिंगटन में हैं कर्नाटक के डिप्टी CM DK शिवकुमार, ऐसा क्या हुआ कि जारी करना पड़ा स्पष्टीकरण? जानिए 

अभिषेक

ADVERTISEMENT

DK Shivkumar (File Photo)
DK Shivkumar
social share
google news

DK Shivakumar in USA: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार अमेरिका की यात्रा पर हैं. उनकी यह यात्रा पूरे देश में चर्चा की वजह बनी हुई है. दरअसल कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी अमेरिका में ही हैं. इन दोनों की एकसाथ USA यात्रा के कई मायने निकाले जा रहे है. सबसे दिलचस्प बात तो ये है कि, बातें ये भी चल रही है की इसी साल होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले डीके डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी कमला हैरिस से भी मिल सकते हैं. हालांकि इन सभी बातों को डीके ने खारिज करते हुए अपनी वाशिंगटन की यात्रा को परिवार के साथ 'पर्सनल ट्रिप' बताया हैं. 

पहले जानिए अपनी USA यात्रा पर DK ने क्या कहा?

वाशिंगटन की अपनी यात्रा के संबंध में डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने ट्वीट करते हुए कहा कि, 'मैं अपनी अमेरिका की यात्रा पर चल रही अफवाहों को दूर करना चाहूंगा. मेरी यात्रा पूरी तरह से व्यक्तिगत कारणों से है और इसका किसी भी तरह से राजनीतिक मकसद से कोई लेना-देना नहीं है, न ही यह किसी राजनीतिक निमंत्रण के कारण है. मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि कृपया किसी भी प्रकार की अटकलें लगाने से बचें.'

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने मीडिया को वह पत्र भी जारी किया जो उन्होंने अपनी अमेरिका यात्रा के संबंध में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लिखा था. खड़गे को लिखे पत्र में डीके ने लिखा था कि, 'मैं 8 सितंबर, 2024 की शाम को एक निजी यात्रा पर वाशिंगटन जाऊंगा और 16 सितंबर, 2024 को वापस आऊंगा.' 

क्यों जारी करना पड़ा डीके को स्पष्टीकरण?

डीके शिवकुमार का स्पष्टीकरण तब आया जब कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव से पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात करेंगे. उन्होंने एक बयान में कहा, 'मैं अपने परिवार के साथ 15 सितंबर तक अमेरिका की यात्रा पर हूं. मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि मैं बराक ओबामा और कमला हैरिस से मिल रहा हूं, गलत हैं. यह एक निजी यात्रा है.'

दिलचस्प बात यह है कि शिवकुमार की वाशिंगटन यात्रा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की अमेरिका की चल रही यात्रा के साथ मेल खाती है, जहां वह देश की तीन दिवसीय यात्रा के लिए रविवार को टेक्सास पहुंचे. आपको बता दें कि, अपनी यात्रा के दौरान, राहुल गांधी ने टेक्सास विश्वविद्यालय सहित वाशिंगटन और डलास में बैठकें की. वैसे इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के चेयरमैन सैम पित्रोदा के मुताबिक, राहुल गांधी भी USA उनके विपक्ष के नेता के तौर पर नहीं बल्कि पर्सनल लेवल पर गए हैं. 

follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT