लाइव

Lok Sabha Election 2024 Phase 1 Voting Live: पहले चरण की वोटिंग हुई खत्म, पश्चिम बंगाल में सर्वाधिक पड़े वोट

अभिषेक गुप्ता

ADVERTISEMENT

newstak
social share
google news

Lok Sabha Election 2024 Voting Live: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में आज मतदान शुरू होने के साथ ही विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में चुनावी महाकुंभ का शंखनाद हो गया है. पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. इसके साथ ही इस चरण में अरुणाचल प्रदेश (60 सीटें) और सिक्किम (32 सीटें) में विधानसभा चुनाव भी होंगे. निर्वाचन आयोग के अनुसार मतदान सुबह सात बजे शुरू हो कर शाम छह बजे तक चलेगा. आयोग ने 1.87 लाख मतदान केंद्रों पर 18 लाख से अधिक मतदान कर्मियों को तैनात किया है. इन मतदान केंद्रों पर 16.63 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.

इस चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी महाराष्ट्र की नागपुर सीट से और केन्द्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह जम्मू-कश्मीर की उधमपुर सीट से जीत की हैट्रिक लगाना चाहेंगे. केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान को मुजफ्फरनगर सीट से मैदान में उतारा गया है. अलवर से केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सदस्य भूपेंद्र यादव ताल ठोकते नजर आएंगे. बीकानेर से केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के. अन्नामलाई कोयंबटूर से मैदान में नजर आएंगे. इसके साथ ही केन्द्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, कांग्रेस के गौरव गोगोई और DMK की कनिमोई की किस्मत भी आज EVM में कैद हो जाएगी. 

लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर अपडेट के लिए जुड़े रहे न्यूज Tak के इस 'इलेक्शन स्पेशल लाइव ब्लॉग' से. 

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 07:18 PM • 19 Apr 2024

    महागठबंधन के पक्ष में वोटिंग हुई है. हमें यकीन है कि हम चारों सीटें जीतेंगे- तेजस्वी यादव

    पहले चरण के मतदान पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा- महागठबंधन के पक्ष में वोटिंग हुई है. हमें यकीन है कि हम चारों सीटें जीतेंगे.

     

  • 06:34 PM • 19 Apr 2024

    हम बिहार की सभी 40 सीटों पर हासिल करेंगे बड़ी जीत: चिराग पासवान

    एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान ने कहा बिहार में पहले चरण के चार विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान पर कहा, 'हम सभी 40 सीटों पर जीत हासिल करेंगे और सभी सीटों पर जीत का अंतर 2019 की तुलना में बड़ा होगा. देखिए वीडियो 

     

  • ADVERTISEMENT

  • 06:18 PM • 19 Apr 2024

    कृष्णानगर से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार महुआ मोइत्रा ने कहा केंद्रीय एजेंसियां करती है परेशान

    पश्चिम बंगाल के नादिया में कृष्णानगर से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार महुआ मोइत्रा ने कहा, 'हम पहले ही कह चुके हैं कि वे(केंद्रीय एजेंसियां) जितना परेशान करते हैं, जनता उतनी ही ज्यादा हमें अधिक वोटों से जिताने के लिए दृढ़ हो जाती है.' 

     

  • 06:13 PM • 19 Apr 2024

    असम के जोरहाट में लोकसभा चुनाव 2024 का पहला चरण संपन्न होने के बाद EVM मशीनों को सील किया गया

     

  • 06:07 PM • 19 Apr 2024

    तमिलनाडु में औसत 63.20 फीसदी मतदान

    तमिलनाडु के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सत्यब्रत साहू ने बताया, 'शाम 5 बजे तक हमारा मतदान प्रतिशत राज्य के लिए औसत 63.20 फीसदी है. धर्मपुरी संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक 67.52 फीसदी और चेन्नई दक्षिण में सबसे कम 57.04 फीसदी मतदान हुआ है. 

     

  • 05:53 PM • 19 Apr 2024

    मणिपुर में खत्म हुआ मतदान

    मणिपुर में लोकसभा चुनाव 2024 का पहला चरण संपन्न होने के बाद EVM मशीनों को सील किया जा रहा है. देखिए वीडियो 

     

  • ADVERTISEMENT

  • 05:51 PM • 19 Apr 2024

    मतदान का 5 बजे तक का आंकड़ा

    शाम 5 बजे तक कुल मतदान 63.20 फीसदी 

    सर्वाधिक मतदान पश्चिम बंगाल में 77.57 फीसदी 

    सबसे न्यूनतम मतदान बिहार में 46.32 फीसदी 

  • 05:50 PM • 19 Apr 2024

    शाम 05:00 बजे तक मतदान

    अंडमान और निकोबार: 56.87%
    अरुणाचल प्रदेश: 63.26 %
    असम: 70.77 %
    बिहार: 46.32 %
    छत्तीसगढ़: 63.41 %
    जम्मू और कश्मीर: 65.08%
    लक्षदीप: 59.02 %
    मध्य प्रदेश: 63.25 %
    महाराष्ट्र: 54.85 %
    मणिपुर: 67.46 %
    मेघालय: 69.91 %
    मिजोरम: 52.62 %
    नागालैंड: 55.75 %
    पुडुचेरी: 72.84 %
    राजस्थान: 50.27 %
    सिक्किम: 67.58 %
    तमिलनाडु: 62.02 %
    त्रिपुरा: 76.10 %
    उत्तर प्रदेश: 57.54 %
    उत्तराखंड: 53.56 %
    पश्चिम बंगाल: 77.57 %
  • 04:42 PM • 19 Apr 2024

    तमिलनाडु के डिंडीगुल में लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में एक 102 वर्षीय महिला ने वोट डाला

     

  • 04:31 PM • 19 Apr 2024

    बीजेपी को शायद इस बार 2004 के नतीजे याद आ जाएंगे: शत्रुघ्न सिन्हा

    आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से टीएमसी सांसद और उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, 'जो देश में मुख्य मुद्दे हैं आप (बीजेपी) उस पर बात नहीं कर रहे हैं बल्कि आप हमारे मुख्यमंत्री का कहीं अपमान कर रहे हैं या उन पर बिना मुद्दे का प्रहार कर रहे हैं. मैं समझता हूं कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में और ममता बनर्जी का जो पूरे देश और समाज में जादू चल रहा है वो रंग लाएगा और इस बार हम ऐसा जवाब देंगे कि जो पहले कभी नहीं हुआ होगा. TMC इस बार चुनाव में स्वीप करेगी और बीजेपी-NDA को हार का सामना करना पड़ेगा. 400 पार का जो नारा दे रहे हैं उनको शायद इस बार 2004 के नतीजे याद आ जाएंगे.'

     

  • 04:29 PM • 19 Apr 2024

    सत्ता में आने पर अग्निवीर योजना को कर देंगे खत्म: अखिलेश यादव

    समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी के गौतमबुद्ध नगर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं युवाओं को बताना चाहता हूं कि जिस दिन INDIA गठबंधन सत्ता में आएगा, हम अग्निवीर योजना को खत्म कर देंगे.'

     

  • 04:27 PM • 19 Apr 2024

    असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद से किया नामांकन

    AIMIM अध्यक्ष और हैदराबाद सीट से उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया. 

     

  • 04:25 PM • 19 Apr 2024

    जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी का घोषणापत्र जारी किया

     

  • 04:00 PM • 19 Apr 2024

    पहले से यह कहना कि EVM खराब है, यह हारने के बहाने हैं: जयंत चौधरी

    उत्तर प्रदेश के बागपत में RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने विपक्ष द्वारा EVM पर सवाल उठाए जाने पर कहा, 'वे चुनाव क्यों लड़ रहे हैं? वे एक नकारात्मक रवैया अपना रहे हैं. उनका कोई एजेंडा नहीं है, दूसरी ओर NDA एक स्पष्ट विज़न के साथ काम कर रही है. पहले से यह कहना कि EVM खराब है, यह इनके हारने के बहाने हैं.'

     

  • 03:50 PM • 19 Apr 2024

    03:00 बजे तक मतदान फीसदी

    अंडमान- 45.48 %
    अरुणाचल- 55.05 %
    असम- 60.70%
    बिहार- 39.73%
    छत्तीसगढ़- 58.14 %
    जेके- 57.09%
    लक्षदीप- 43.98%
    एमपी- 53.40%
    महाराष्ट्र- 44.12%
    मणिपुर- 63.03%
    मेघालय- 61.95 %
    मिजोरम- 49.14%
    नागालैंड- 61.73%
    पुडुचेरी- 68.86%
    राजस्थान- 41.51%
    सिक्किम- 52.72%
    तमिलनाडु- 51.01%
    त्रिपुरा- 68.35%
    उत्तर प्रदेश- 47.44%
    उत्तराखंड- 45.62%
    पश्चिम बंगाल- 66.34%

    त्रिपुरा में सर्वाधिक 68.35 फीसदी वहीं बिहार में सबसे कम 39.73 फीसदी मतदान हुआ है. 

  • 03:48 PM • 19 Apr 2024

    महाराष्ट्र में दोपहर 3 बजे तक 44.12 फीसदी वोटिंग

    नागपुर- 40.10%
    रामटेक- 38.43%
    गोंदिया-भंडारा- 45.88%
    गढ़चिरौली-चिमूर- 55.79%
    चंद्रपुर- 43.48%
  • 03:47 PM • 19 Apr 2024

    राजस्थान में दोपहर 3 बजे तक 41.51 फीसदी मतदान

    अलवर- 43.39%
    भरतपुर- 37.28%
    बीकानेर- 40.80%
    चूरू- 46.40%
    दौसा- 38.36%
    गंगानगर- 50.14%
    जयपुर- 49.48%
    जयपुर ग्रामीण- 39.90%
    झुंझुनू- 36.12%
  • 03:46 PM • 19 Apr 2024

    बिहार की चार लोकसभा सीटों पर दोपहर तीन बजे तक 40.92 फीसदी मतदान

  • 03:40 PM • 19 Apr 2024

    मध्य प्रदेश में दोपहर 3 बजे तक 53.40 फीसदी वोटिंग

    बालाघाट: 63.69%
    छिंदवाड़ा: 62.57%
    शहडोल: 48.64%
    मंडला: 58.28%
    जबलपुर: 48.05%
    सीधी: 40.60%
  • 03:36 PM • 19 Apr 2024

    TMC के खिलाफ एक भी वोट कांग्रेस को देना मतलब भाजपा को दो वोट देना है: ममता बनर्जी

    मुर्शिदाबाद में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, 'मैं सुन रही हूं कि कुछ लोग यहां कह रहे हैं कि, हम INDIA गठबंधन हैं, हमें वोट दें. मैं उन्हें बता दूं कि INDIA गठबंधन दिल्ली में है यहां नहीं, यहां कांग्रेस, CPM INDIA गठबंधन न करें. TMC के खिलाफ एक भी वोट कांग्रेस को देना मतलब भाजपा को दो वोट देना. यहां और किसी पार्टी को वोट देना मतलब भाजपा को और शक्तिशाली करना है.'

     

  • 03:23 PM • 19 Apr 2024

    शिवराज सिंह चौहान ने भरा नामांकन

    मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. देखिए वीडियो 

     

  • 03:21 PM • 19 Apr 2024

    'कश्मीर के लोगों का दिल नहीं जीत पाए गृह मंत्री'

    जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा, 'अगस्त 2019 के बाद यह पहली बार है कि यहां लोकसभा चुनाव हो रहे हैं. फिर भाजपा ने कश्मीर की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे. अब गृह मंत्री कह रहे हैं कि पहले लोगों का दिल जीतेंगे फिर चुनाव लड़ेंगे. इसका मतलब है कि वे दिल नहीं जीत पाए.'

     

  • 03:17 PM • 19 Apr 2024

    क्या कहा वायरल मतदान अधिकारी ईशा अरोड़ा ने

    उत्तर प्रदेश के सहारनपुर की पोलिंग एजेंट ईशा अरोड़ा ने कहा, 'मुझे लगता है कि अगर आपको कोई ड्यूटी मिलती है, तो आपको समय का पाबंद होना चाहिए और यही कारण है कि मैंने समय पर अपनी ड्यूटी संभाली है. कामकाज को सुचारू रखने के लिए हर पुरुष और महिला को समय का पाबंद होना चाहिए.' अपने वायरल हो रहे वीडियो के बारे में वह कहती हैं, 'मैं यही कहूंगी कि लोगों को समय का पाबंद होना चाहिए और वे हैं, नहीं तो इतना बड़ा चुनाव कराना संभव नहीं होता. मुझे वीडियो में इसे (टिप्पणियां) देखने का समय नहीं मिला. यह चुनाव का समय है और समय पर आना मेरा कर्तव्य था इसलिए मैं व्यस्त था. यह मेरी समय की पाबंदी और निष्ठा के कारण वायरल हो गया.

    आपको बता दें कि, आज सुबह से ही ईशा अरोड़ा के अपने पोलिंग बूथ पर जाने के दौरान का वीडियो वायरल हो रहा है. ईशा स्टेट बैंक में कार्यरत हैं. उनकी ड्यूटी महंगी गांव के पोलिंग बूथ पर मतदान अधिकारी के रूप में लगी है. 

     

  • 03:00 PM • 19 Apr 2024

    तमिलनाडु में 1 बजे तक 40.05 फीसदी मतदान

    तमिलनाडु में सभी 39 लोकसभा सीटों पर सुबह मतदान की धीमी शुरुआत होने के बाद धीरे-धीरे मतदान में तेजी आ रही है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दोपहर एक बजे तक राज्य में 40.05 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. निर्वाचन आयोग ने बताया कि धर्मापुरी में सर्वाधिक 44.08 फीसदी मतदान हुआ जबकि मध्य चेन्नई में सबसे कम 32.31 फीसदी मतदान हुआ है. 

     

  • 02:52 PM • 19 Apr 2024

    इंफाल में 5 थोंगजू, 31 खोंगमान जोन में मतदान रोका गया

     

    मणिपुर के इंफाल में 5 थोंगजू, 31 खोंगमान जोन में कुछ महिलाओं के अनियमितता का आरोप लगाने और हंगामा करने के बाद मतदान रोक दिया गया है. मतदान अधिकारी ने मतदान केंद्र बंद कर दिया है. देखिए वीडियो 

     

  • 02:30 PM • 19 Apr 2024

    उत्तराखंड में 1 बजे तक 37.33 फीसदी मतदान

    उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर 55 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज 83 लाख से ज्यादा मतदाता EVM में कैद कर देंगे. दोपहर एक बजे तक 37.33 फीसदी मतदाता अपना वोट डाल चुके हैं. सर्वाधिक मतदान नैनीताल-उधमसिंह नगर संसदीय सीट पर दर्ज हुआ जहां एक बजे तक 40.46 फीसदी मतदाताओं ने अपने वोट डाले है. हरिद्वार सीट पर 39.41 फीसदी, पौड़ी गढ़वाल में 36.60 फीसदी, टिहरी में 35.29 फीसदी और अल्मोड़ा में 32.60 फीसदी मतदाताओं ने अपना वोट डाल दिया है. 

  • 02:27 PM • 19 Apr 2024

    बिहार में 1 बजे तक 32.26 फीसदी मतदान

    बिहार की चार लोकसभा सीटों पर 75 लाख मतदाताओं में से औसतन 32.26 फीसदी ने दोपहर एक बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, दोपहर एक बजे तक औरंगाबाद में 33.99 फीसदी, गया में 30.40 फीसदी, नवादा में 27.24 फीसदी और जमुई में 34.25 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.  इन चारों सीटों पर 75 लाख से ज्यादा मतदाता 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. बता दें कि, औरंगाबाद में 18 लाख से अधिक मतदाता हैं जहां नौ उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. 

  • 02:22 PM • 19 Apr 2024

    देश में INDIA गठबंधन की लहर है: मीसा भारती

    आरजेडी नेता और पाटलिपुत्र से उम्मीदवार मीसा भारती ने कहा, 'INDIA गठबंधन की लहर है. हम जनता के पास गए और उन्हें बताया कि कैसे NDA ने अपने किसी भी वादे को पूरा नहीं किया. वे बेरोजगारी के बारे में बात कर रहे थे, दोगुनी हो रही थी. किसानों की आय और महंगाई कम करने पर ज़मीन पर कोई काम नहीं हुआ.'

    तेजस्वी यादव की रैली में चिराग पासवान की मां के लिए इस्तेमाल की जा रही अपमानजनक भाषा के कथित वायरल वीडियो पर वह कहती हैं, 'यह निंदनीय है, किसी भी पार्टी की महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए, लेकिन मैं चिराग पासवान से पूछना चाहती हूं कि, वह चुप क्यों थे? सम्राट चौधरी ने मेरी बहन और पिता के खिलाफ इतनी अपमानजनक टिप्पणी की?'

     

  • 02:17 PM • 19 Apr 2024

    कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने जयपुर में वोट दिया

     

     

  • 01:52 PM • 19 Apr 2024

    तमिलनाडु के शिवगंगा लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कार्ति चिदंबरम ने वोट डाला

     

  • 01:39 PM • 19 Apr 2024

    1 बजे तक हुए मतदान का आंकड़ा

    दोपहर 01.00 बजे तक कुल मतदान 36.96 फीसदी हुआ है. अंडमान में 35.70%, अरुणाचल में 34.99%, असम में 45.12%, बिहार में 32.41%, छत्तीसगढ़ में 42.57%, जेके में 43.11%,लक्षदीप में 29.91%, एमपी में 44.18%, महाराष्ट्र में 32.36%, मणिपुर में 45.68%, मेघालय में 48.91%, मिजोरम में 36.67%, नागालैंड में 38.83%, पुडुचेरी में 44.95%, राजस्थान में 33.73%, सिक्किम में 36.82%, तमिलनाडु में 39.43%, त्रिपुरा में 53.04%, यूपी में 36.96%, उत्तराखंड में 37.33% और पश्चिम बंगाल में 50.96 फीसदी मतदान हुआ है. 

  • 01:30 PM • 19 Apr 2024

    हम पहले चरण की चारों सीट जीत रहे हैं: तेजस्वी यादव

    बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, 'हम पहले चरण की चारों सीट जीत रहे हैं. लोग बढ़ चढ़ कर वोट डाल रहे हैं. मौजूदा सरकार से लोग गुस्से में हैं. बिहार इस बार चौंकाने वाले परिणाम देगा.'

     

  • 01:29 PM • 19 Apr 2024

    'पहले मतदान फिर कोई काम'

    मध्य प्रदेश के बालाघाट मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय धीमर टोला में नवविवाहित दुल्हन ने शादी के जोड़े में वोट डाला. 

     

  • 12:52 PM • 19 Apr 2024

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गांधीनगर से दाखिल किया नामांकन

     

    केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह ने गांधीनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे. 

     

  • 12:42 PM • 19 Apr 2024

    कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने किया INDIA की जीत का दावा

    देश में चल रहे पहले चरण के लोकसभा के पहले चरण के मतदान के बीच कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने बड़ा दावा कर दिया है. कन्हैया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'जुड़ रहा है भारत….जीत रही है INDIA.' यानी लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस के नेतृत्व में बने विपक्षी गठबंधन INDIA अलायंस की जीत होने जा रही है. 

     

  • 12:33 PM • 19 Apr 2024

    प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे: सतीश पूनिया

     

    मतदान करने के बाद बीजेपी नेता सतीश पूनिया ने कहा, 'NDA के 400 पार, भाजपा के 370 और राजस्थान में मिशन 25, माहौल भरोसे का है, देश के भविष्य का है. सभी को एक स्थायी सरकार चाहिए, विजन वाली सरकार चाहिए जिस सरकार ने काम किया, वो सरकार चाहिए. प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. कांग्रेस अपनी ताकत पर राजस्थान की 25 सीटों पर चुनाव भी नहीं लड़ पा रही.'

     

  • 12:26 PM • 19 Apr 2024

    पहले चरण की चारों सीटें हम जीत रहे हैं: चिराग पासवान

    LJP (रामविलास) के सुप्रीमो चिराग पासवान ने कहा, 'जमुई की सीट हम एक बड़े अंतर के साथ जीतने जा रहे हैं और यही माहौल चारों सीट पर है. गठबंधन में मजबूत होकर हमने अपनी बातों को जनता तक पहुंचाया. INDI गठबंधन से RJD के अलावा कोई बड़ा नेता प्रचार करने नहीं आया. अभी तक कांग्रेस का कोई बड़ा नेता सक्रिय रूप से नहीं दिखा. वे लोग जानते हैं कि ये चुनाव उनके लिए हर बार से ज्यादा कठिन है. पहले चरण की चारों सीटें हम जीत रहे हैं.'

     

  • 12:24 PM • 19 Apr 2024

    मध्य प्रदेश में शांतिपूर्वक चल रहा है मतदान: MP CEC

    मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने कहा, 'आज पहले चरण के लिए 13588 मतदान केंद्रों पर मॉक पोल की कार्रवाई की गई. मॉक पोल सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. सुबह 7 बजे से मतदान शुरु हुआ. अभी तक सभी 13588 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक मतदान चल रहा है. जानकारी के अनुसार, सुबह 9 बजे तक राज्य का मतदान प्रतिशत लगभग 15% था और 11 बजे तक मतदान प्रतिशत 30.46% है. कहीं से कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं है.'

     

  • 12:19 PM • 19 Apr 2024

    अहंकार से कुछ नहीं होता: गिरिराज सिंह

     तेजस्वी यादव की सभा में कथित तौर पर चिराग पासवान को गाली देने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, 'चिराग पासवान दलित हैं, रामविलास पासवान दलित हैं और तेजस्वी यादव अहंकारी बन कर चिराग पासवान को गाली दें या रामविलास जी को गाली दें. तेजस्वी अहंकार से कुछ नहीं होता अहंकार भंग होता है, जनता के वोट से आपका अहंकार भंग होना तय है.'

     

  • 12:17 PM • 19 Apr 2024

    आज गांधीनगर से नामांकन दाखिल करेंगे अमित शाह

    केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा नेता अमित शाह कुछ ही देर में गांधीनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. 

     

  • 12:09 PM • 19 Apr 2024

    11 बजे तक का मतदान प्रतिशत

    देश में लोकसभा चुनाव के तहत पहले चरण का मतदान हो रहा है. इसके तहत सुबह 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत-

    - लक्षद्वीप में सबसे कम मतदान रिकॉर्ड - 16.33%

    - त्रिपुरा में सर्वाधिक मतदान रिकॉर्ड - 33.28%

    अंडमान- 8.64% अरुणाचल- 18.3% असम- 27.22% बिहार- 20.42% छत्तीसगढ़- 28.12% जम्मू-कश्मीर- 22.69% लक्षदीप- 16.33% मध्य प्रदेश- 30.46% महाराष्ट्र- 19.17% मणिपुर- 27.74% मेघालय- 31.65% मिजोरम- 25.94% नागालैंड- 22.50% पुडुचेरी- 27.63% राजस्थान- 22.51% सिक्किम- 21.20% तमिलनाडु- 23.72% त्रिपुरा- 23.28% यूपी- 25.20% उत्तराखंड- 24.83% पश्चिम बंगाल- 33.56%

     

  • 11:59 AM • 19 Apr 2024

    देश को विकसित बनाने के लिए मतदान करना चाहिए: तेमजेन इम्ना

     

    नागालैंड पर्यटन मंत्री तेमजेन इम्ना ने कहा, 'आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है. आज पहले चरण का मतदान हो रहा है. सभी नागरिकों को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को विकसित बनाने के लिए मतदान करना चाहिए'. 

     

  • 11:58 AM • 19 Apr 2024

    नागालैंड की एक सीट पर हो रहा मतदान

    नागालैंड में चल रहे लोकसभा चुनाव के पहले चरण में नागालैंड सरकार में पर्यटन मंत्री तेमजेन इम्ना ने मतदान किया. 

     

  • 11:38 AM • 19 Apr 2024

    सुबह 11 बजे तक वोटिंग प्रतिशत

    अंडमान- 8.64%
    अरुणाचल- 18.3%
    असम- 27.22%
    बिहार- 20.42%
    छत्तीसगढ़- 28.12%
    जम्मू-कश्मीर- 22.69%
    लक्षदीप- 16.33%
    मध्य प्रदेश- 30.46%
    महाराष्ट्र- 19.17%
    मणिपुर- 27.74%
    मेघालय- 31.65%
    मिजोरम- 25.94%
    नागालैंड- 22.50%
    पुडुचेरी- 27.63%
    राजस्थान- 22.51%
    सिक्किम- 21.20%
    तमिलनाडु- 23.72%
    त्रिपुरा- 23.28%
    यूपी- 25.20%
    उत्तराखंड- 24.83%
    पश्चिम बंगाल- 33.56%
  • 11:29 AM • 19 Apr 2024

    नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने कोहिमा में अपना वोट डाला

     

  • 11:25 AM • 19 Apr 2024

    महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने डाला वोट

    वोट डालने के बाद महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने कहा, 'लोकतंत्र का त्योहार शुरू हो गया है. मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि वे वोट करें और लोकतंत्र को मजबूत करें और लोकतंत्र के इस त्योहार में अपनी भागीदारी दर्ज कराएं. 

     

  • 11:18 AM • 19 Apr 2024

    महाराष्ट्र की पांच सीटों पर हो रहा मतदान

    महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और उनकी पत्नी अमृता फडणवीस ने वोट डाला. 

     

  • 11:06 AM • 19 Apr 2024

    तमिलनाडु की सभी 39 सीटों पर होगा एकतरफा कब्जा: उदयनिधि स्टालिन

     

    तमिलनाडु सरकार के मंत्री और DMK नेता उदयनिधि स्टालिन ने कहा, 'मैंने तमिलनाडु की सभी 39 लोकसभा सीटों का दौरा किया है. तमिलनाडु की जनता का रुझान निश्चित तौर पर DMK और INDIA गठबंधन के पक्ष में है. हमारी चुनाव में एकतरफा जीत होगी. 

     

  • 11:05 AM • 19 Apr 2024

    चार जून को INDIA अलायंस को मिलेगा बहुमत: सचिन पायलट

    राजस्थान में कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, 'पूरे देश और प्रदेश में बदलाव का माहौल है और मुझे जो देखने को मिल रहा है, उसके आधार पर मुझे लगता है कि कांग्रेस का प्रदर्शन पहले से बहुत अच्छा रहेगा और 4 जून को INDIA गठबंधन का बहुमत हमें प्राप्त होगा. हमारे देश का मतदाता बहुत समझदार है.'

     

  • 11:00 AM • 19 Apr 2024

    तमिलनाडु सरकार के मंत्री और DMK नेता उदयनिधि स्टालिन ने वोट डाला

    तमिलनाडु सरकार के मंत्री और DMK नेता उदयनिधि स्टालिन ने वोट डाला. बता दें कि, तमिलनाडु की सभी 39 लोकसभा सीटों के लिए आज मतदान हो रहे है. नतीजे 4 जून को आएंगे. 

     

  • 10:44 AM • 19 Apr 2024

    शादी के बाद नवविवाहित जोड़ा सीधे पहुंचा वोट करने

    जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग चल रही है. यहां एक अनोखी तस्वीर देखी गई. दरअसल शादी के बाद नवविवाहित जोड़ा सीधे मतदान करने के लिए निकल पड़े और उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 

     

  • 10:41 AM • 19 Apr 2024

    राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों के लिए हो रहा मतदान

    राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने जयपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. 

     

  • 10:29 AM • 19 Apr 2024

    सिक्किम में विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी

    सिक्किम विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने मतदान किया.

     

  • 10:27 AM • 19 Apr 2024

    अभिनेता और MNM प्रमुख कमल हासन ने चेन्नई में वोट डाला

     

  • 09:58 AM • 19 Apr 2024

    योग गुरु बाबा रामदेव ने डाला वोट

     

    उत्तराखंड के हरिद्वार में योग गुरु बाबा रामदेव और पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण ने एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. 

     

  • 09:51 AM • 19 Apr 2024

    सुबह 9 बजे तक वोटिंग फीसदी अपडेट

    अरुणाचल प्रदेश में 4.95 फीसदी, अंडमान में 8.64 फीसदी, असम में 11.15, बिहार में 9.23 फीसदी, छत्तीसगढ़ में 12.02 फीसदी, जम्मू-कश्मीर की ऊधमपुर सीट पर 10.43 फीसदी, लक्षद्वीप में 5.59 फीसदी, मध्य प्रदेश में 14.12 फीसदी, महाराष्ट्र में 6.98 फीसदी, मणिपुर में 7.63 फीसदी,  मेघालय में 12.96,  मिजोरम में 9.36 , नागालैंड में 7.79, पुडुचेरी में 7.49 फीसदी, राजस्थान में 10.67 फीसदी, सिक्किम में 6.63, तमिलनाडु में 8.21 फीसदी, त्रिपुरा में13.62 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 12.22 फीसदी, उत्तराखंड में 10.41 फीसदी और पश्चिम बंगाल में 15.9 फीसदी मतदान हो चुके है. 

  • 09:38 AM • 19 Apr 2024

    मैं 101 फीसदी आश्वस्त हूं कि मैं अच्छे मार्जिन से चुनाव जीतूंगा: नितिन गडकरी

    केंद्रीय मंत्री और नागपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार नितिन गडकरी ने कहा, 'हमें मतदान करना चाहिए, यह हमारा मौलिक अधिकार भी है और कर्तव्य भी है. मैं 101 फीसदी आश्वस्त हूं कि मैं अच्छे अंतर से चुनाव जीतूंगा.'

     

  • 09:35 AM • 19 Apr 2024

    तमिलनाडु में सुबह 9 बजे 12.55 फीसदी मतदान हो चुका है.

  • 09:32 AM • 19 Apr 2024

    छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट पर चल रहा मतदान

    छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट पर 9 बजे तक 9.5 फीसदी मतदान हो चुका है. 

  • 09:30 AM • 19 Apr 2024

    बिहार सुबह 9 बजे तक वोटिंग अपडेट

    बिहार की चार लोकसभा सीटो पर मतदान हो रहे है. सुबह 9 बजे तक आए आंकड़ों के मुताबिक ये है मतदान के आंकड़े- 

    जमुई-  9.12 फीसदी 
    नवादा-  7.10 फीसदी 
    गया- 9.30 फीसदी 
    औरंगाबाद- 6.01 फीसदी 

  • 09:27 AM • 19 Apr 2024

    उत्तराखंड से आई मतदान की यूनिक तस्वीर

    उत्तराखंड में एक नवविवाहित जोड़े ने आज आम चुनाव के लिए पौढ़ी गढ़वाल के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया. 

     

  • 09:18 AM • 19 Apr 2024

    मुजफ्फरनगर से बीजेपी उम्मीदवार संजीव बालियान ने डाला वोट

    उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से बीजेपी उम्मीदवार संजीव बालियान ने एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. वैसे आपको बता दें कि, इस सीट पर कड़ी फाईट होने की उम्मीद जताई जा रही है. माना ये जा रहा है कि, यहां पर ठाकुर बीजेपी से नाराज है जिसका खामियाजा संजीव बालियान को भुगतना पड़ सकता है. 

     

  • 09:14 AM • 19 Apr 2024

    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डाला वोट

    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा स्थित पोलिंग बूथ संख्या- 100 पर मतदान किया. 

     

  • 09:06 AM • 19 Apr 2024

    2019 और 2014 के लोकसभा चुनाव में इतने फीसदी हुआ था मतदान

    लोकसभा चुनाव 2024 के पहले फेज की 102 सीटों पर आज मतदान हो रहा है. आपको बता दें कि, 2019 के चुनाव में औसत मतदान 73.9 फीसदी और 2014 के चुनाव में 70.3 फीसदी हुआ था. 

     

  • 08:52 AM • 19 Apr 2024

    मोदी की गारंटी 2047 तक विकसित भारत बनाना है: राज्यवर्धन राठौड़

     

    राजस्थान मंत्री और बीजेपी नेता राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, 'यह दुनिया में 5वीं सबसे शक्तिशाली आर्थिक व्यवस्था वाला भारत है, यह सांस्कृतिक भारत है. यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले 10 वर्षों में जो काम किया है वो एक तरह से प्रूफ है कि किस तरह से वे काम करते हैं. अब मोदी की गारंटी है कि 2047 तक हम विकसित हो जाएंगे.'

     

  • 08:50 AM • 19 Apr 2024

    तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने किया मतदान

    तमिलनाडु के सीएम और डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने चेन्नई के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया.

     

  • 08:34 AM • 19 Apr 2024

    द्रविड़ राजनीति का समय खत्म हो गया है: के. अन्नामलाई

    तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष और कोयंबटूर लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार के. अन्नामलाई ने कहा, 'तमिलनाडु की जनता पीएम मोदी के साथ है. हमें विश्वास है, हमारी पार्टी मजबूत है और लोग हमारे साथ हैं और 4 जून NDA के लिए एक ऐतिहासिक परिणाम होगा. कर्नाटक में हम इस बार क्लीन स्वीप की उम्मीद कर रहे हैं. तेलंगाना में भाजपा नंबर वन पार्टी होगी. तमिलनाडु में इस बार बहुत बड़ा शानदार परिणाम आएगा, वोट शेयर में बढ़ोतरी होगी. द्रविड़ राजनीति का समय खत्म हो गया है.'

     

  • 08:26 AM • 19 Apr 2024

    अभिनेता रजनीकांत ने तमिलनाडु के चेन्नई में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. 

    साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने तमिलनाडु के चेन्नई में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. 

     

  • 08:25 AM • 19 Apr 2024

    केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने डाला वोट

     

    केंद्रीय मंत्री और असम के डिब्रूगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार सर्बानंद सोनोवाल ने अपना वोट डालने से पहले कहा, 'मुझे लगता है कि लोग बहुत खुशी से वोटिंग में शामिल होंगे. लोगों से प्रार्थना है सब सहयोग करें और कमल का बटन दबाएं.'

     

  • 08:23 AM • 19 Apr 2024

    मुजफ्फरनगर में शादी के जोड़े में दुल्हन ने डाला वोट

     

    उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में मतदान बूथ संख्या- 193 और 194 पर एक दुल्हन अपना वोट डालने पहुंची. 

     

  • 08:22 AM • 19 Apr 2024

    छिंदवाड़ा की जनता सच का साथ देगी: नकुलनाथ

    मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने कहा, 'छिंदवाड़ा की जनता सच का साथ देगी. हमने 44 साल तक छिंदवाड़ा की जनता के लिए काम किया है. मुझे पूरा विश्वास है कि जनता हमें आशीर्वाद देगी.'

     

  • 08:21 AM • 19 Apr 2024

    कोयंबटूर लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार के. अन्नामलाई ने अपना वोट डाला

    तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष और कोयंबटूर लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार के. अन्नामलाई ने अपना वोट डाला. 

     

  • 07:46 AM • 19 Apr 2024

    आज 'विकसित भारत' की मजबूत नींव रखी जाएगी: अर्जुन राम मेघवाल

    केंद्रीय मंत्री और बीकानेर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, 'आज लोकतंत्र का त्योहार है. बीकानेर लोकसभा समेत देश की कुल 102 और राजस्थान की 12 सीटों पर आज वोट डाले जाएंगे. आज 'विकसित भारत' की मजबूत नींव रखी जाएगी.'

     

  • 07:45 AM • 19 Apr 2024

    मुझे छिंदवाड़ा की जनता पर पूरा विश्वास हैं: कमलनाथ

    मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा, 'मुझे छिंदवाड़ा की जनता पर पूरा विश्वास है. वो पिछले 44 साल के इतिहास के सबसे बड़े गवाह हैं और मुझे उम्मीद है कि वे सच्चाई का साथ देंगे.'

     

  • 07:44 AM • 19 Apr 2024

    खुद गाड़ी चला कर मतदान करने पहुंचे मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा

    मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा लोकसभा चुनाव के लिए अपना वोट डालने तुरा, वेस्ट गारो हिल्स पहुंचे. उन्होंने कहा, 'मैं यहां 6:30 बजे आया तो मैंने देखा सुबह से मतदान केंद्र पर भीड़ लगी है. ये देख कर मुझे अच्छा लगा.] मैंने अपने कर्मचारियों को भी वोट डालने के लिए भेज दिया है, मैं मतदान केंद्र तक खुद गाड़ी चला कर आया हूं.'

     

  • 07:41 AM • 19 Apr 2024

    शांति और सद्भाव से हो मतदान

    पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर में कथित पथराव की घटना पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने कहा, 'शांति और सद्भाव एक ऐसी चीज है जो बंगाल के लोग चाहते हैं और बंगाल के लोग इसके हकदार हैं. यह सुनिश्चित करना अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि, राज्य में कानून और व्यवस्था बनी रहे. हिंसा करने वालों पर मामला दर्ज होना चाहिए और कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, यह चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है.'

     

  • 07:40 AM • 19 Apr 2024

    दक्षिण चेन्नई लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार तमिलसाई सुंदरराजन ने डाला वोट

    तमिलनाडु के दक्षिण चेन्नई लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार तमिलसाई सुंदरराजन ने अपना वोट डाला. 

     

  • 07:18 AM • 19 Apr 2024

    कांग्रेस ने महंगाई, बेरोजगारी, नफरत और अन्याय को मिटाने के लिए की वोट करने की अपील

     

  • 07:16 AM • 19 Apr 2024

    मतदान से पहले पीएम मोदी ने दिया मताधिकार प्रयोग करने का संदेश

    पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव आज से शुरू हो रहा है! लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में 21 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की 102 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. इन सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. पहली बार वोट देने जा रहे अपने युवा साथियों से मेरी यह विशेष अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान करें. लोकतंत्र में हर वोट कीमती है और हर आवाज का महत्त्व है!'

     

  • 07:09 AM • 19 Apr 2024

    कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने किया मतदान

    तमिलनाडु में कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने शिवगंगा के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. 

     

  • 07:07 AM • 19 Apr 2024

    RSS प्रमुख मोहन भागवत ने किया मतदान

    RSS प्रमुख मोहन भागवत ने महाराष्ट्र के नागपुर में पहले चरण में वोट डाला.

     

  • 07:04 AM • 19 Apr 2024

    तमिलनाडु के थेनी में लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के तहत वोटिंग शुरू हुई

     

  • 07:03 AM • 19 Apr 2024

    लोकसभा चुनाव की पूरी कवरेज लाइव देंखे

  • 07:01 AM • 19 Apr 2024

    पहले फेज में राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर मतदान

    राजस्थान के जयपुर में मतदान केंद्र संख्या 97 पर मतदान की तैयारी चल रही है. लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में आज राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. 

    #WATCH जयपुर में मतदान केंद्र संख्या 97 पर मतदान की तैयारी चल रही है।

    लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में आज राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है। pic.twitter.com/YGZ5X1FJDa

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2024

     

  • 07:01 AM • 19 Apr 2024

    अरुणाचल प्रदेश की दो सीटों पर होगा मतदान

    अरुणाचल प्रदेश के तवांग में एक मतदान केंद्र पर मतदान की तैयारी चल रही है. लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में अरुणाचल प्रदेश की दो लोकसभा सीटों अरुणाचल पश्चिम और अरुणाचल पूर्व में आज सात बजे से मतदान होगा.

    #WATCH अरुणाचल प्रदेश: तवांग में एक मतदान केंद्र पर मतदान की तैयारी चल रही है।

    लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में अरुणाचल प्रदेश की दो लोकसभा सीटों अरुणाचल पश्चिम और अरुणाचल पूर्व में आज मतदान हो रहा है। pic.twitter.com/0ooFPady4l

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2024

     

  • 07:00 AM • 19 Apr 2024

    लोकसभा चुनाव के लिए हमने बहुत मेहनत की हैं: CEC राजीव कुमार

    CEC राजीव कुमार ने कहा, 'हमने बहुत मेहनत की हैं. हमने सुरक्षा को लेकर बहुत तैयारी की है हालांकि अधिकांश राज्यों में हिंसा की कोई समस्या ही नहीं है. अब तक कोई हिंसा नहीं हुई है.'

    #WATCH दिल्ली: CEC राजीव कुमार ने कहा, "हमने बहुत मेहनत की है। हमने सुरक्षा को लेकर बहुत तैयारी की है हालांकि अधिकांश राज्यों में हिंसा की कोई समस्या ही नहीं है... अब तक कोई हिंसा नहीं हुई है..." pic.twitter.com/FNcpC1WfpU

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2024

     

  • 07:00 AM • 19 Apr 2024

    EVM का बटन दबाएं और मतदान की शक्ति का आनंद लें: CEC राजीव कुमार

    लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए वोटिंग शुरू होने से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त(CEC) राजीव कुमार ने कहा, 'यह देखकर बहुत उत्साह है कि युवा मतदाताओं ने नामांकन किया. हमें बहुत उत्साह दिख रहा है. हमने युवाओं के बीच बहुत सारी जागरूकता गतिविधियां की हैं ताकि अगर किसी भी तरह की उदासीनता हो, तो वह न हो. यदि आप पूरे दिन फोन पर सोशल मीडिया पर अपनी उंगली चलाते रहते हैं, तो आज 5 मिनट बिताने और मतदान केंद्र पर मतदान की शक्ति का आनंद लेने का समय है. EVM का बटन दबाएं. मुझे यकीन है कि, इस बार हमारे युवा मतदाता न केवल अकेले आने वाले हैं, बल्कि हमने उनसे अपील की है कि वे हमारे राजदूत बनें, हमारे प्रभावशाली व्यक्ति बनें, जितना संभव हो उतने दोस्तों, परिवार के सदस्यों को मतदान केंद्र पर लाए और इस उत्सव का आनंद लें. अपनी सरकार चुनने की जिम्मेदारी महसूस करें. 

    #WATCH CEC राजीव कुमार ने कहा, "यह देखकर बहुत उत्साह है कि युवा मतदाताओं ने नामांकन किया... हमें बहुत उत्साह दिख रहा है। हमने युवाओं के बीच बहुत सारी जागरूकता गतिविधियां की हैं ताकि अगर किसी भी तरह की उदासीनता हो, तो वह न हो... यदि आप पूरे दिन फोन पर सोशल मीडिया पर अपनी उंगली… pic.twitter.com/hKlOaFSUFR

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2024

     

  • 06:14 AM • 19 Apr 2024

    मणिपुर की 2 सीटों पर होगा मतदान

    मणिपुर के हिंगांग में पहले चरण के मतदान की तैयारी पूरी की जा चुकी है. लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के तहत मणिपुर की दो लोकसभा सीटों पर आज थोड़ी देर में मतदान शुरू होगा. 

     

  • 06:13 AM • 19 Apr 2024

    पश्चिम बंगाल की तीन सीटों पर होगा मतदान

    पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार लोकसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 14/149 पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के तहत पश्चिम बंगाल की तीन सीटों(कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी) पर सात बजे से शुरू होगा मतदान. 

     

  • 06:12 AM • 19 Apr 2024

    तमिलनाडु की सभी 39 लोकसभा सीटों पर आज होगा मतदान

    तमिलनाडु के सेलम में मतदान केंद्र संख्या 172 पर मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई है. लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के तहत तमिलनाडु की सभी 39 लोकसभा सीटों पर आज सात बजे से मतदान शुरू होगा. 

     

  • 06:10 AM • 19 Apr 2024

    मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी

    बिहार के गया में बूथ संख्या 187 गया टाउन पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के तहत बिहार की 4 लोकसभा सीटों पर आज सात बजे से मतदान शुरू होगा. 

     

follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT