अंबेडकर को लेकर संसद में जमकर बवाल, धक्कामुक्की में BJP सांसद सारंगी घायल, राहुल का आरोप
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को लेकर संसद में आज जमकर बवाल हो गया. धक्कामुक्की हुई और इस दौरान भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी घायल हो गए. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें राहुल गांधी ने धक्का दिया है. वहीं, राहुल गांधी ने कहा- बीजेपी सांसद मुझे संसद के अंदर नहीं जाने दे रहे हैं और धमका रहे हैं.
ADVERTISEMENT
Parliament uproar over Ambedkar & Amit Shah: बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को लेकर संसद में आज जमकर बवाल हो गया. धक्कामुक्की हुई और इस दौरान भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी घायल हो गए. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें राहुल गांधी ने धक्का दिया है. वहीं, राहुल गांधी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा- 'बीजेपी सांसद मुझे संसद के अंदर नहीं जाने दे रहे हैं और धमका रहे हैं, लेकिन ये संसद है और अंदर जाना हमारा अधिकार है.'
बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने कहा कि, "राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया जिसके बाद मैं नीचे गिर गया. मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था जब राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया." इधर, नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा- 'मैं संसद के अंदर जाने की कोशिश कर रहा था. लेकिन BJP के सांसद मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे, धक्का दे रहे थे और धमका रहे थे. ये संसद है और अंदर जाना हमारा अधिकार है.'
इसके साथ ही कांग्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बताया है कि 'BJP सांसद हाथों में डंडे लगे प्लेकार्ड लेकर विपक्ष के सांसदों को सदन में जाने से रोक रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी, प्रियंका गांधी जी और अन्य महिला सांसदों के साथ BJP के सांसद धक्का-मुक्की कर रहे हैं. ये सरासर गुंडई है. लोकतंत्र के मंदिर में BJP की तानाशाही है. इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा."
ADVERTISEMENT
नीली शर्ट में संसद में पहुंचे राहुल गांधी
भाजपा के धक्का-मुक्की के आरोपों को खारिज करते हुए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा- सत्तापक्ष के सदस्यों ने विपक्षी सांसदों को संसद भवन में जाने से रोका और धमकी दी. राहुल गांधी ने दावा किया कि विपक्षी नेताओं के साथ धक्का-मुक्की की गई, लेकिन इससे उन्हें फर्क नहीं पड़ता. कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘यह संसद है और अंदर जाना हमारा अधिकार है.’’
अक्सर सफेद रंग टी-शर्ट पहनने वाले राहुल गांधी बृहस्पतिवार को नीले रंग की टी-शर्ट पहनकर संसद पहुंचे. उन्होंने कहा कि मुख्य मुद्दा यह है कि संविधान और बाबासाहेब की स्मृति का अपमान हुआ है. भाजपा ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने धक्का-मुक्की की, जिसके कारण उसके सांसद प्रताप सारंगी गिर गए और उनके सिर में चोट लग गई.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: अमित शाह के VIDEO को लेकर X ने कांग्रेस नेताओं को भेजा नोटिस, वीडियो क्लिप हटाने को कहा...
ADVERTISEMENT