बिहार में राहुल गांधी का मिशन 2025: कन्हैया के सहारे EBC-मुस्लिम वोट साधने की रणनीति?
Rahul Gandhi Bihar Visit : राहुल गांधी का बार-बार बिहार आना महज संयोग नहीं, बल्कि एक सियासी प्रयोग की तैयारी है. कन्हैया कुमार के साथ पदयात्रा, EBC वोट बैंक पर फोकस और संगठनात्मक मजबूती. इन सबके ज़रिए कांग्रेस 2025 के विधानसभा चुनाव में नई जमीन तलाश रही है. सवाल यही है: क्या रणनीति रंग लाएगी?
ADVERTISEMENT
