waqf bill : तीखी बहस के बीच किसने क्या कहा कि हो गई खूब चर्चा, विपक्ष के बवाल के बीच पास हुआ वक्फ बिल
Waqf Amendment Bill Debate: इस बिल के पास होते ही सरकार 1995 में बने वक्फ बिल में संशोधन कर कई नए प्रावधान जोड़ने जा रही है. सरकार जहां इस बिल को मुस्लिम महिलाओं के पक्ष में बता रही है वहीं विपक्षी पार्टियों का कहना है कि ये बिल मुसलमानों के खिलाफ साजिश के तहत लाया जा रहा है.
ADVERTISEMENT

तस्वीर: न्यूज तक.