रामविलास पासवान देश की राजनीतिक मौसम के सबसे बड़े वैज्ञानिक माने जाते थे. समाजवादी विचारधारा की राजनीति करते थे. दलित उत्थान उनका नारा होता था. लालू यादव, नीतीश कुमार, शरद यादव-रामविलास पासवान के पुराने दोस्त होते थे. लोक दल, जनता पार्टी, जनता दल, जनता दल यूनाइटेड-बार-बार टूटने वाले जनता परिवार से रामविलास जब उकता गए तब उन्होंने 2000 में अपनी पार्टी बनाई थी लोकजनशक्ति पार्टी.