बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर पाली जिले के इस गांव में पैदल ही घूमते दिखे, सामने आई ये कहानी

भारत भूषण जोशी

Actor Anil Kapoor Rajasthan Visit: अपनी एक्टिंग और फिटनेस के लिए हमेशा चर्चाओं में रहने वाले अभिनेता अनिल कपूर (actor anil kapoor) सोमवार को पाली (pali news) के नारलाई गांव पहुंचे. वह वहां पैदल ही गांव की गलियों में घूमते हुए दिखे. उन्हें इस तरह आम लोगों के बीच पैदल घूमते देखकर गांववाले हैरान रह […]

ADVERTISEMENT

बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर पाली जिले के इस गांव में पैदल ही घूमते दिखे, सामने आई ये कहानी
बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर पाली जिले के इस गांव में पैदल ही घूमते दिखे, सामने आई ये कहानी
social share
google news

Actor Anil Kapoor Rajasthan Visit: अपनी एक्टिंग और फिटनेस के लिए हमेशा चर्चाओं में रहने वाले अभिनेता अनिल कपूर (actor anil kapoor) सोमवार को पाली (pali news) के नारलाई गांव पहुंचे. वह वहां पैदल ही गांव की गलियों में घूमते हुए दिखे. उन्हें इस तरह आम लोगों के बीच पैदल घूमते देखकर गांववाले हैरान रह गए.

गौरतलब है कि 3 साल पहले भी अनिल कपूर अपने बेटे हर्षवर्धन कपूर की नेटफ्लिक्स फिल्म थार की शूटिंग के लिए नारलाई रावला पहुंचे थे. उस समय भी वह गांव की गलियों में पैदल ही घूमते दिखे थे.

जैकल पहाड़ की 750 सीढ़ियां भी चढ़ीं

एक्टर अनिल कपूर ने गांव के जैकल पहाड़ की 750 सीढ़ियां भी इस दौरान चढ़ीं. इतनी ऊंचाई पर चढ़कर उन्होंने अरावली की हरियाली और कस्बे के सौंदर्य को निहारा. उन्होंने पहाड़ पर स्थित शिव मंदिर पहुंचकर दर्शन किया जहां पंडित विशाल महाराज ने उन्हें पूजा अर्चना करवाई. अनिल कपूर ने खुली सफारी में बैठकर भी गांव में घूमने का मजा लिया.

अनिल कपूर के हेल्थ केयर और बॉडीगार्ड भी रहे मौजूद

पाली पहुंचे अभिनेता अनिल कपूर यहां स्थित हैरिटेज होटल रावला नारलाई भी पहुंचे जहां मुख्य गेट पर तिलक, साफा व माल्यार्पण कर उनका भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान अनिल कपूर के निजी हेल्थ केयर और बॉडीगार्ड भी पूरे समय उनके साथ मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें...

यह भी पढ़ें: Rajasthan: कोटा में पकड़ा गया एल्विश यादव, नोएडा पुलिस से हुई ये बात

    follow on google news
    follow on whatsapp