Damodar Agrawal Bhilwara Result: भीलवाड़ा में बीजेपी ने लगाई जीत की हैट्रिक, जानें कितने वोटों से हारे कांग्रेस के सीपी जोशी

राजस्थान तक

CP Joshi Bhilwara Result: भीलवाड़ा से बीजेपी की ओर से दामोदर अग्रवाल और कांग्रेस की तरफ से सीपी जोशी मैदान में थे.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Bhilwara Lok Sabha Seat Results: भीलवाड़ा में लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ गए हैं जहां बीजेपी ने जीत की हैट्रिक लगाई है. बीजेपी प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल ने कांग्रेस प्रत्याशी सीपी जोशी को 354606 वोटों के बड़े अंतर से हरा दिया है. बता दें कि इस सीट पर लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी के सुभाष चंद्र बहेरिया ने कांग्रेस के प्रत्याशी राम पाल शर्मा को 6 लाख 12 हजार वोट से हराया था. 

भीलवाड़ा के नवनिर्वाचित सांसद ने कहा  कि मैं मेरी जीत का श्रेय भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र की आम जनता को देता हूं, जिन्होंने मुझ पर विश्वास करके मत, समर्थन, सहयोग और आशीर्वाद दिया. साथ ही मेरी जीत का श्रेय हमारे नेता मोदी को देता हूं, जिनके कारण पूरे देश में तीसरी बार बीजेपी सरकार बनने जा रही है. 

इस चुनाव में बीजेपी की ओर से पार्टी के प्रदेश महासचिव दामोदर अग्रवाल (Damodar Agrawal) और कांग्रेस की तरफ से डॉ. सीपी जोशी (CP Joshi) मैदान में थे. दोनों के बीच कड़ी टक्कर बताई जा रही थी.

 

 

2024 के नतीजे

पार्टी उम्मीदवार का नाम वोटों की संख्या
बीजेपी दामोदर अग्रवाल 807640 
कांग्रेस डॉ. सीपी जोशी 453034 
नोटा   13376


क्या थे 2019 के नतीजे 

लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम में भीलवाड़ा से बीजेपी के प्रत्याशी सुभाष चंद्र बहेरिया ने कांग्रेस के प्रत्याशी राम पाल शर्मा को 6 लाख 12 हजार वोट से हराया था. जो बहुत बड़ा मार्जिन था. सुभाष चंद्र बहेरिया को 938160 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के राम पाल शर्मा को 3,26,160 वोट मिले थे. 2014 में बीजेपी के सुभाष बहेड़िया ने कांग्रेस प्रत्याशी अशोक चांदना को हराया था.

यह भी पढ़ें...

पार्टी उम्मीदवार का नाम प्राप्त वोटों की संख्या
बीजेपी सुभाष चंद्र बहेरिया 938160
कांग्रेस राम पाल शर्मा 3,26,160
नोटा   17,418

    follow on google news
    follow on whatsapp