Rajasthan: टीकाराम जूली माधुरी दीक्षित को सेकेंड ग्रेड एक्ट्रेस कहा तो भड़कीं डिप्टी सीएम दीया कुमारी
सिंगर सोनू निगम ने इंस्टाग्राम पर सिंगर के नॉमिनेशन की लिस्ट शेयर कर लिखा- 'आखिरकार आप राजस्थान के ब्यूरोक्रेसी के जवाबदेह थे' माना जा रहा है कि पिछले दिनों प्रदेश सरकार के कार्यक्रम में गाने आए सोनू निगम ने बीच कार्यक्रम से सीएम भजनलाल शर्मा के जाने पर नाराजगी जताई थी. सोनू निगम के इस मैसेज को उसी बयान से जोड़कर देखा जा रहा है.
ADVERTISEMENT

राजस्थान में IIFA 2025 का आयोजन हो चुका है पर उसे लेकर घमासान शुरू हो गया है. एक तरफ सिंगर सोनू निगम ने इंस्टाग्राम पर सिंगर के नॉमिनेशन की लिस्ट शेयर कर लिखा- 'आखिरकार आप राजस्थान के ब्यूरोक्रेसी के जवाबदेह थे' माना जा रहा है कि पिछले दिनों प्रदेश सरकार के कार्यक्रम में गाने आए सोनू निगम ने बीच कार्यक्रम से सीएम भजनलाल शर्मा के जाने पर नाराजगी जताई थी. सोनू निगम के इस मैसेज को उसी बयान से जोड़कर देखा जा रहा है.
अब राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के बयान से घमासान हो गया है. टीकाराम जूली ने फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित को 'सेकेंड ग्रेड एक्ट्रेस" कह दिया. इसपर बीजेपी अटैकिंग हो गई. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, डिप्टी सीएम दीया कुमारी और जयपुर की मेयर सौम्या गुर्जर ने जूली के बयान की निंदा की है.
ऐसे शुरू हुआ विवाद
यह विवाद तब शुरू हुआ, जब जूली ने IIFA में बड़े सितारों की भागीदारी पर सवाल उठाते हुए माधुरी दीक्षित पर टिप्पणी कर दी. विधानसभा में IIFA 2025 के आयोजन पर तंज कसते हुए टीकाराम जूली ने कहा- "जयपुर में IIFA में कौन-सा बड़ा नाम आया? शाहरुख खान के अलावा तो सब सेकेंड ग्रेड के एक्टर्स आए थे. फर्स्ट ग्रेड वाला तो कोई नहीं आया. माधुरी दीक्षित आजकल सेकेंड में ही हैं. गया समय माधुरी जी का. 'दिल' और 'बेटा' फिल्म के समय माधुरी दीक्षित थीं. बड़े स्टार तो आए ही नहीं, अमिताभ बच्चन नहीं आए तो क्या आया?"
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
सोशल मीडिया पर भी मचा हंगामा
जूली के बयान पर सोशल मीडिया पर भी खूब रिएक्शन आ रहे हैं. माधुरी दीक्षित के फैन इस बयान पर कड़ी आपत्ति जता रहे हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि "फिल्मी सितारों की ग्रेडिंग करना टीकाराम जूली का अधिकार नहीं है. उन्हें A-ग्रेड, B-ग्रेड कहने का हक नहीं. हम अपना काम संभाल लें तो काफी है. फिल्मी सितारों पर अप्रिय टिप्पणी से बचना चाहिए. जूली ही बता सकते हैं कि वह ग्रेडिंग कैसे करते हैं. कांग्रेस का यह रवैया उनकी संस्कृति विरोधी सोच को दर्शाता है.''
यह भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT
राजस्थान निकाय चुनाव से जुड़ा ताजा अपडेट, विधानसभा में मंत्री ने बताया कब होंगे इलेक्शन
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT