पत्नी का शादी में डांस करना पति को नहीं भाया, आधी रात हुआ वो जो किसी ने सपने में भी सोचा न था

Umesh Mishra

मामला राजस्थान के धौलपुर जिले का है. यहां करका खेरली के रहने वाले बासुदेव की 22 वर्षीय बेटी बबीता का शव मायके में मिला. उसका पति रात में ही फरार हो गया था.

ADVERTISEMENT

NewsTak
तस्वीर: उमेश मिश्रा.
social share
google news

चंबल के इलाके में रिश्तेदार के घर शादी की धूम थी. डीजे पर गाना बज रहा था. एक महिला उन गानों पर डांस कर रही थी और लोगों वहां जुटे रिश्तेदारों की वाहवाही लूट रही थी. शादी के घर में जश्न का माहौल था. सभी खुश थे, बस एक शख्स को छोड़कर. वो शख्स था महिला का पति जिसे पत्नी का डांस नागवार गुजर रहा था. सबके सामने सज-संवर कर पत्नी के लटके-झटके वो बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था. 

फिर वो हुआ जिसका किसी को अंदाजा भी नहीं था. डांस करने वाली महिला का शव उसके मायके में मिला. बेटी का शव देख  मायके में कोहराम मच गया. अचानक दामाद की खोजबीन होने लगी. रात में सोया दामाद सुबह गायब था. अब सबको समझते देर न लगी कि ये सब कैसे और क्यों हुआ. पुलिस दामाद की तलाश में जुट गई. अभी तक आरोपी दामाद पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस अलग-अलग स्थानों पर दबिश दे रही है. 

ये है पूरा मामला 

मामला राजस्थान के धौलपुर जिले का है. यहां करका खेरली के रहने वाले बासुदेव ने अपनी 22 वर्षीय पुत्री बबीता की शादी तीन साल पहले करौली जिले के महावीर के साथ की थी. बबीता गत सोमवार को अपने पति महावीर के साथ धौलपुर जिले के सूरजपुरा गांव में रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने गई थी. बताया जा रहा है कि यहां डीजे पर बबीता ने जोरदार डांस किया जिसपर महावीर नाराज हो गया. इस बात को लेकर महावीर के साथ उसका झगड़ा भी गया. इसके बाद बबीता पति महावीर के साथ अपने मायके खेरली में आ गई. रात में दोनों यहीं सोए. 

यह भी पढ़ें...

महावीर के मन में चल रहा था खौफनाक प्लान 

इधर महावीर पत्नी के डांस से इतना भड़का हुआ था कि उसके मन में खौफनाक प्लान चल रहा था. आरोप है कि रात में जब सब लोग सो गए तो महावीर ने बबीता की निर्मम हत्या कर दी. उसके बाद फरार हो गया. .मंगलवार को जब सभी लोगों की नींद खुली तो बबीता का शव कमरे में पड़ा था. सूचना पर सदर थाना पुलिस और सीओ सिटी मुनेश कुमार मौके पर पहुंचे. 

मृतका बबीता के पिता ने बताया कि महावीर और बबीता में करीब एक महीने पहले भी कहासुनी हो गई थी. इसके बाद महावीर उसे छोड़कर फरीदाबाद काम करने चला गया था. शादी समारोह में पत्नी बबीता के पहुंचने के बाद महावीर भी वहां पहुंच गया और सोमवार की रात में डांस के दौरान कहासुनी के बाद महावीर बबीता के सिर पर वार कर गला घोटकर कर फरार हो गया. सदर थाना एसएचओ भीम सिंह ने बताया कि सूरजपुरा गांव में महिला की हत्या की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंच मृतका के शव को कब्जे में लिया. मृतका के पिता बासुदेव ने बबीता के पति महावीर के खिलाफ हत्या दहेज का मामला दर्ज कराया हैं. 

यह भी पढ़ें: 

'पंडित जी ज्ञान मत दो...तुम CM भजनलाल थोड़ी हो', भरतपुर में पुलिसवाले का धमकी भरा वीडियो वायरल
 

    follow on google news
    follow on whatsapp