उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की सुरक्षा बड़ी चूक, जयपुर में सिलेंडर से भरा ट्रक काफिले में घुसा

ललित यादव

ADVERTISEMENT

Vice President Jagdeep Dhankhar
Vice President Jagdeep Dhankhar
social share
google news

जयपुर में बुधवार को एक के बाद एक सुरक्षा में बड़ी चूक के मामले सामने आए. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले के हादसे के बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की सुरक्षा में भी गंभीर लापरवाही सामने आई. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. एयरपोर्ट लौटते वक्त उपराष्ट्रपति के काफिले में अचानक एक गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक घुस आया.  

काफिले में ट्रक घुसा 

उपराष्ट्रपति का काफिला जगतपुरा के अक्षयपात्र सर्किल से होकर गुजर रहा था, तभी सीतापुरा की ओर से आ रहा गैस सिलेंडरों से लदा ट्रक अचानक काफिले के बीच पहुंच गया. ट्रक धीरे-धीरे काफिले के साथ आगे बढ़ता रहा, जिसे देखकर यातायात पुलिसकर्मी भी चौंक गए. ट्रैफिक पुलिस ने ट्रक को रोकने की कोशिश की, लेकिन तब तक काफिला तेज गति से आगे बढ़ गया. सौभाग्य से, इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.  

मुख्यमंत्री के काफिले में हुई दुर्घटना

इससे कुछ देर पहले, उसी अक्षयपात्र सर्किल पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में एक बड़ी दुर्घटना हुई थी. दोपहर करीब 3 बजे, सीएम के काफिले की दो गाड़ियों को एक टैक्सी ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में ड्यूटी पर तैनात एएसआई सुरेंद्र सिंह की मौत हो गई, जबकि चार पुलिसकर्मियों समेत छह लोग घायल हो गए.  

ADVERTISEMENT

मुख्यमंत्री ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया

हादसे के बाद मुख्यमंत्री ने स्वयं अपनी गाड़ी से घायलों को अस्पताल पहुंचाया. हालांकि, एएसआई सुरेंद्र सिंह की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. सुरेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री के काफिले में आ रही तेज रफ्तार कार को रोकने की कोशिश की थी, लेकिन कार ने उन्हें कुचल दिया. बाद में कार चालक की भी अस्पताल में मौत हो गई.  

सुरक्षा में बार-बार हो रही चूक 

एक ही दिन और एक ही स्थान पर मुख्यमंत्री और उपराष्ट्रपति के काफिलों में सुरक्षा चूक होना गंभीर सवाल खड़े करता है. गनीमत यह रही कि उपराष्ट्रपति के काफिले के मामले में किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ.  

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT