Rajasthan Lok Sabha Election Result 2024 Live: सचिन पायलट ने राजस्थान की इस सीट पर धांधली का लगाया आरोप
Rajasthan Lok Sabha Election Result 2024 Live: कांग्रेस पार्टी लीडर और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट के चुनावी रिजल्ट पर सवाल उठाया है.
ADVERTISEMENT

Rajasthan Lok Sabha Election Result 2024 Live: राजस्थान में 5 सीटों पर उपचुनाव होंगे. खींवसर, बांसवाड़ा, दौसा, झुंझुनूं और टोंक सवाईमाधोपुर सीट पर उपचुनाव होगा. इन सीटों पर सभी विधायकोंं ने जीत दर्ज की है.
राजस्थान में भाजपा को बड़ा झटका लगता हुआ नजर आ रहा है. 25 सीटों पर सामने आए रुझान के मुताबिक बीजेपी 25 सीटों में से 14 सीटों पर आगे चल रही है. Congress 11 सीटों पर आ गई है. लेटेस्ट अपडेट के लिए Rajasthan Tak पर बने रहिए.
नतीजों से पहले फलोदी के सट्टा बाजार (Phalodi Satta Market) में भी हलचल तेज है. सट्टा बाजार कुछ हॉट सीटें को लेकर काफी सक्रिय है, उन्हें फैंसी सीटें कहा जाता है. फलोदी सट्टा बाजार ने ऐसी कुछ सीटों पर जीत-हार का अनुमान लगाया है. फलोदी सट्टा बाजार के मुताबिक, चूरू और नागौर सीट पर टफ फाइट बताई जा रही है. यहां बीजेपी को तगड़ा झटका लग सकता है. इधर पूर्व सीएम सचिन पायलट ने जयपुर ग्रामीण के चुनावी रिजल्ट पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं.
चरण | वोटिंग प्रतिशत |
प्रथम चरण | 57.87% |
दूसरा चरण | 64.56% |
राजस्थान को लेकर जारी हुए अधिकतर एग्जिट पोल ने बीजेपी का मिशन-25 फेल होता हुआ नजर आया था. India today- Axis My India ने बीजेपी को 16 से 19 सीटें और कांग्रेस को 5 से 7 सीटें जीतने का दावा किया. राजस्थान से जुड़ी हर सीट के रुझान जानने के लिए जुड़े रहें
Rajasthan Hot Seats Live | Rajasthan Lok Sabha Election Result 2024 Live | Rajasthan lok sabha election result 2024 | Rajasthan lok sabha election VIP Seats Result
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 08:49 PM • 04 Jun 2024
Barmer Lok Sabha Seat result: बाड़मेर से हारने के बाद कैलाश चौधरी का पहला रिएक्शन आया सामने
Barmer Lok Sabha Seat result: बाड़मेर में बीजेपी के करारी हार के बाद प्रत्याशी कैलाश चौधरी ने सोशल मीडिया 'X' पर विजेता प्रत्याशी (उम्मेदाराम बेनीवाल) को बधाई दी.
- 08:36 PM • 04 Jun 2024
Jodhpur lok sabha seat result: जीत के बाद गजेन्द्र सिंह शेखावत का मोदी को लेकर आया पहला रिएक्शन
Jodhpur lok sabha seat result : जोधपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी गजेन्द्र सिंह शेखावत की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. गजेन्द्र सिंह शेखावत ने अपने सोशल मीडिया 'X' पर लिखा "जननायक श्री@narendramodi जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाए जाने के जनादेश में जोधपुर लोकसभा क्षेत्र की देवतुल्य जनता का प्रचंड समर्थन भी शामिल है. विजय का यह प्रमाण पत्र जनता का स्नेहाशीष है!"
- 08:13 PM • 04 Jun 2024
jaipur rural lok sabha seat result: सचिन पायलट ने जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट के रिजल्ट पर उठाए गंभीर सवाल
jaipur rural lok sabha seat result: सचिन पायलट ने जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट के रिजल्ट पर सवाल उठाते हुए सोशल मीडिया 'X' पर लिखा- 'जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में हुए कांटे के मुकाबले में जिस प्रकार से प्रशासन द्वारा दबाव में कार्य किया गया है वह कई सवाल खड़े करता है। काउंटिंग की प्रक्रिया संदेह के घेरे में है और इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग को प्रत्याशी एवं पार्टी द्वारा की जा रही है। पोस्टल बैलेट की काउंटिंग पर कई सवाल उठाए जा रहे हैं और परिणाम रोकना कई संदेह उत्पन्न करता है। मैं चुनाव आयोग से मांग करता हूं कि इस सीट पर पारदर्शिता के साथ पुनः काउंटिंग की जाए।'
- 06:27 PM • 04 Jun 2024
Rajasthan Lok Sabha Election Result: बीजेपी ने जीती ये 14 सीटें
Rajasthan Lok Sabha Election Result: बीजेपी ने राजस्थान में जीती ये 14 सीटें
अलवर :- भूपेंद्र यादव (बीजेपी)
बीकानेर :- अर्जुन राम मेघवाल (बीजेपी)
जालौर- सिरोही :- लुम्बाराम चौधरी (बीजेपी)
जयपुर शहर :- मंजू शर्मा (बीजेपी)
अजमेर :- भागीरथ चौधरी (बीजेपी)
कोटा बूंदी :- ओम बिरला (बीजेपी)
राजसमन्द :- महिमा सिंह (बीजेपी)
पाली :- पी.पी. चौधरी (बीजेपी)
भीलवाड़ा :- दामोदर अग्रवाल (बीजेपी)
उदयपुर :- मन्नालाल रावत (बीजेपी)
चित्तौड़गढ़ :- सीपी जोशी (बीजेपी)
बारां-झालावाड़ :- दुष्यंत सिंह (बीजेपी)
जयपुर ग्रामीण :- राव राजेन्द्र सिंह (बीजेपी)
जोधपुर :- गजेंद्र सिंह शेखावत (बीजेपी)
- 06:23 PM • 04 Jun 2024
Rajasthan Lok Sabha Election Result: दुष्यंत कुमार 5वीं बार बनेंगे सांसद
Rajasthan Lok Sabha Election Result: झालावाड]-बारा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के दुष्यंत सिंह पांचवी बार चुनाव जीते हैं.
- 04:53 PM • 04 Jun 2024
Rajasthan Politics: राजस्थान में BJP के खराब प्रदर्शन के बाद राजनीतिक उठापटक शुरू, मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने दिए इस्तीफे के संकेत
Rajasthan Politics: राजस्थान में लोकसभा चुनाव में भाजपा के खराब प्रदर्शन के बाद राजनीतिक उठापटक भी तेज हो गई है. प्रदेश के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने सोशल मीडिया के जरिए इस्तीफा देने के संकेत दिए हैं. पूरी खबर पढ़ें
- 04:24 PM • 04 Jun 2024
Rajasthan Lok Sabha Election Result: राजस्थान में 5 सीटों पर उपचुनाव होंगे
Rajasthan Lok Sabha Election Result: राजस्थान में 5 सीटों पर उपचुनाव होंगे. खींवसर, बांसवाड़ा, दौसा, झुंझुनूं और टोंक सवाईमाधोपुर सीट पर उपचुनाव होगा. इन सीटों पर सभी विधायकोंं ने जीत दर्ज की है.
- 03:51 PM • 04 Jun 2024
Rajasthan Lok Sabha Election Result: जयपुर ग्रामीण सीट को लेकर पायलट ने किया ट्वीट
Rajasthan Lok Sabha Election Result:सचिन पायलट ने जयपुर ग्रामीण सीट को लेकर ट्वीट किया है, उन्होंने लिखा- "जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में हुए कांटे के मुकाबले में जिस प्रकार से प्रशासन द्वारा दबाव में कार्य किया गया है वह कई सवाल खड़े करता है. काउंटिंग की प्रक्रिया संदेह के घेरे में है और इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग को प्रत्याशी एवं पार्टी द्वारा की जा रही है. पोस्टल बैलेट की काउंटिंग पर कई सवाल उठाए जा रहे हैं और परिणाम रोकना कई संदेह उत्पन्न करता है. मैं चुनाव आयोग से मांग करता हूं कि इस सीट पर पारदर्शिता के साथ पुनः काउंटिंग की जाए."
- 03:36 PM • 04 Jun 2024
Rajasthan Lok Sabha Election Result: जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र पर हंगामा
Rajasthan Lok Sabha Election Result: जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चौपड़ा के समर्थकों ने परिणाम में हेराफेरी का आरोप लगाया. काउटिंग सेटंर पर हंगामा. मौके पर पहुंचे गोविंद सिंह डोटासरा
- 03:19 PM • 04 Jun 2024
Rajasthan Lok Sabha Election Result: जयपुर ग्रामीण सीट पर हाईवोल्ट ड्रामा, डोटासरा ने मोर्चा संभाला
Rajasthan Lok Sabha Election Result: जयपुर काउंटिंग सेंटर पर हो रहा है प्रदर्शन. कांग्रेस के उम्मीदवार अनिल चोपड़ा ने EVM मशीन छुपाने का लगाया आरोप. कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष मौके पर पहुंचे. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शुरू किया प्रदर्शन.
- 02:47 PM • 04 Jun 2024
Rajasthan Lok Sabha Election Result 2024 नागौर से RLP प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल जीते, बीेजेपी की ज्योति मिर्धा को दूसरी बार हराया
Rajasthan Lok Sabha Election Result 2024 Live: नागौर लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ गए हैं. हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने लगातार यहां से दूसरी जीत दर्ज की है. बेनीवाल ने बीजेपी की प्रत्याशी ज्योति मिर्धी को करारी मात दी है. पूरी खबर पढ़ें
- 02:27 PM • 04 Jun 2024
Rajasthan Lok Sabha Election Result: गंगानगर से कांग्रेस के कुलदीप इंदौरा आगे
Rajasthan Lok Sabha Election Result: प्रदेश की गंगानगर लोकसभा सीट से कांग्रेस के कुलदीप इंदौरा करीब 85 हजार 238 वोटों से आगे चल रहे हैं,
- 02:20 PM • 04 Jun 2024
Rajasthan Lok Sabha Election Result: सीकर से अमराराम आगे
Rajasthan Lok Sabha Election Result: सीकर लोकसभा सीट से सीपीआईएम के उम्मीदवार अमराराम करीब 65 हजार से ज्यादा बढ़त के साथ चुनावी मैदान में मौजूद है.
- 02:13 PM • 04 Jun 2024
Rajasthan Lok Sabha Election Result: नागौर लोकसभा सीट से हनुमान बेनीवील आगे
Rajasthan Lok Sabha Election Result: नागौर लोकसभा सीट से हनुमान बेनीवाल आगे चल रहे हैं. वहीं, बीजेपी की प्रत्याशी ज्योति मिर्धा करीब 42 हजार 926 वोटों से पीछे हैं.
- 02:07 PM • 04 Jun 2024
Rajasthan Lok Sabha Election Result: चूरु लोकसभा सीट से कांग्रेस के राहुल कस्वां की बड़ी बढ़त
Rajasthan Lok Sabha Election Result: प्रदेश की चूरु लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल कस्वां की बढ़त कायम है. राहुल कस्वां करीब 68 हजार 604 वोटों से आगे चल रहे हैं.
- 01:50 PM • 04 Jun 2024
Rajasthan Lok Sabha Election Result 2024 Live: जयपुर से मंजू शर्मा की जीत दर्ज
Rajasthan Lok Sabha Election Result 2024 Live: जयपुर से मंजू शर्मा की जीत हो गई है. मंजू शर्मा को 886850 वोट मिले हैं. वहीं प्रताप सिंह खाचरियावास को 555083 वोट मिले. मंजू शर्मा ने खाचरियावास को 3 लाख 31 हजार 767 वोटों से हराया है.
- 01:31 PM • 04 Jun 2024
Rajasthan Lok Sabha Election Result: बालकनाथ का बड़ा बयान, क्या सच होगी बाबा की बात
Rajasthan Lok Sabha Election Result: तिजारा विधायक बाबा बालक नाथ ने कहा देश में बन रही है तीसरी बार मोदी सरकार. कार्यकर्ताओं व नेताओं में उत्साह का माहौल, जनता ने मोदी की गारंटी को दिया वोट. तिजारा विधायक बाबा बालक नाथ ने कहा कि जनता को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा है और इसलिए जनता ने मोदी सरकार को चुना है. उत्तर प्रदेश व राजस्थान में कांग्रेस को मिली सीटों के सवाल पर बालक नाथ बचते नजर आए. उन्होंने कहा कि राजस्थान पर भाजपा का फोकस है और यहां आम जनता के लिए विकास के कार्य होंगे.
- 01:14 PM • 04 Jun 2024
Rajasthan Lok Sabha Election Result: भरतपुर में बीजेपी की सीट फंसी!
Rajasthan Lok Sabha Election Result:भरतपुर में कांग्रेस की प्रत्यासी संजाना जाटव करीब 55 हजार वोटों से आगे चल रही है. यहां से बीजेपी के प्रत्याशी रामस्वरूप कोली पीछे चल रहे हैं.
- 01:13 PM • 04 Jun 2024
Rajasthan Lok Sabha Election Result: अलवर में भाजपा के लिए अच्छी खबर
Rajasthan Lok Sabha Election Result:अलवर में कांग्रेस फंसती नजर आ रही है. यहां से बीजेपी के प्रत्याशी भूपेंद्र यादव जीत की ओर बढ़ रहे हैं. कांग्रेस के लिए यादव करीब 62 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं.
- 12:52 PM • 04 Jun 2024
Rajasthan Lok Sabha Election Result: किरोड़ीलाल मीणा के इस्तीफे से जुड़ी बड़ी खबर, दौसा में भाजपा को झटका
Rajasthan Lok Sabha Election Result: दौसा लोकसभा सीट से तस्वीर हुई साफ कांग्रेस के मुरारीलाल मीणा की जीत निश्चित. 1 लाख 65 हजार 325 वोट से आगे चल रहे हैं कांग्रेस के मुरारीलाल मीना. वहीं किरोड़ीलाल मीणा ने एक ट्वीट किया है, उनके इस्तीफा दिए जाने की खबरें आ रही है.