Rajasthan: पाली में दर्दनाक सड़क हादसा, स्कूल बस पलटने से तीन छात्रों की मौत, कई घायल
राजस्थान के पाली जिले में एक भयावह सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में तीन स्टूडेंट्स की मौत हो गई और कई घायल हो गए. यह हादसा देसूरी की नाल के पास पंजाब मोड़ पर हुआ, जहां एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई.
ADVERTISEMENT

राजस्थान के पाली जिले में एक भयावह सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में तीन स्टूडेंट्स की मौत हो गई और कई घायल हो गए. यह हादसा देसूरी की नाल के पास पंजाब मोड़ पर हुआ, जहां एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में राछेटी ग्राम पंचायत के मानकदेह स्कूल के छात्र और छात्राएं सवार थे. हादसे के सही कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
पिकनिक मानने जा रहे थे स्टूडेंट
जैसे ही बस पलटी, घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर छात्रों को बस से बाहर निकाला और पुलिस प्रशासन को सूचना दी. घटनास्थल पर यह पता चला कि छात्र पिकनिक मनाने जा रहे थे. इस हादसे के बाद राजसमंद के एसपी और कलेक्टर अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना.
घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल
हादसे की जानकारी मिलते ही चारभुजा (राजसमंद और देसूरी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया. रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसे में आधा दर्जन से अधिक छात्र घायल हुए हैं. घायलों का इलाज करवाने के साथ-साथ हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है.