Rajasthan Weather update: इस नए सिस्टम से जयपुर, भरतपुर और बीकानेर में होगी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

News Tak Desk

मौसम विभाग (India Meteorological Department) के मुताबिक राजस्थान में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है. एक नए पश्चिम विक्षोभ के कारण जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है.

ADVERTISEMENT

NewsTak
तस्वीर: न्यूज तक.
social share
google news

राजस्थान में मौसम फिर पलटी मारने वाला है. आगामी दिनों में उत्तर-पश्चिमी भारत के अधिकांश भागों में एक नया पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने वाला है. इस नए सिस्टम के प्रभाव से जयपुर, बीकानेर और भरतपुर संभाग के शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में 27 फरवरी से 1 मार्च के दौरान कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. 

मौसम विभाग (India Meteorological Department) के मुताबिक राजस्थान में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है. एक नए पश्चिम विक्षोभ के कारण जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. बीकानेर संभाग के क्षेत्रों में आज यानी 25 व 26 फरवरी को भी दोपहर बाद कहीं-कहीं हल्की बारिश, बूंदाबांदी होने की संभावना है. प्रदेश के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. 

बाड़मेर में बढ़ा तापमान (Temperature Updates) 

मौसम विभाग के मुताबिक वर्तमान में अधिकांश भागों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान सामान्य से 2-5 डिग्री ऊपर दर्ज किया जा रहे हैं. सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 35.0 डिग्री दर्ज किया गया. आगामी दो-तीन दिनों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में और 1-3 डिग्री बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है. 

यह भी पढ़ें...

27 फरवरी को इन जिलों में येलो अलर्ट (IMD Alert)

मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक अलवर, भरतपुर, झुंझुनूं, सीकर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर में 27 फरवरी को येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान इन स्थानों में मेघगर्जन और वज्रपात होने की संभावना जताई गई है. 

यह भी पढ़ें: 

Rajasthan Weather Update: आज जयपुर, भरतपुर समेत इन जिलों में बारिश के साथ तेज आंधी की चेतावनी
 

    follow on google news
    follow on whatsapp