RBSE 10th Board Topper: टीचर की बेटी हर्षिका ने 10वीं में रचा इतिहास, सामने आई चौंकाने वाली मार्कशीट
RBSE 10th Board Topper Harshika Mehra Marksheet: राजसमंद की रहने वाली हर्षिका एकता ने 10वीं कक्षा में कमाल कर दिया. हर्षिका ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में राजसमंद जिला (Rajsamand) टॉप कर दिया है. हर्षिका मेहरा (Harshika Mehra) ने 99.67 प्रतिशत अंक लाकर सभी को हैरान कर दिया है. 29 मई को राजस्थान बोर्ड अजमेर (rbse 10th result 2024) ने परिणाम किया. इन परिणामों में हर्षिका ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. अब हर्षिका की मार्कशीट वायरल हो रही है. हर्षिका ने 600 में 598 अंक हासिल किए हैं.
ADVERTISEMENT

RBSE 10th Board Topper: टीचर की बेटी हर्षिका ने 10वीं में रचा इतिहास, सामने आई चौंकाने वाली मार्कशीट