सचिन पायलट मेरे क्रश थे, हैं और रहेंगे... ये बात खुलेआम कहने वाली महिला सरपंच नैना झोरड़ कौन हैं?
हरियाणा के बनी गांव की सरपंच नैना झोरड़ एक बार फिर चर्चा में हैं. हाल ही में उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमें नैना ने बेबाकी से बताया था कि राजस्थान के दिग्गज नेता सचिन पायलट उनके क्रश हैं.

Naina Jhorar