SDM ले रहे थे घूस में लाखों रुपए और कीमती डिनर सेट, अब जेल में डिनर का हुआ इंतजाम

शरत कुमार

ADVERTISEMENT

तस्वीर: राजस्थान तक.
तस्वीर: राजस्थान तक.
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

एसडीएम ने परिवादी से 20 बीघा जमीन की मांग की थी.

point

बात नहीं बनी तो 5 लाख रुपए की मांग की और 3 लाख पर मामला तय हुआ.

राजस्थान के झुंझुनूं जिले में एक एसडीएम साहब रिश्वत में 2 लाख रुपए और महंगा डिनर सेट लेते रंगे हाथों पकड़े गए. अब एसडीएम साहब इस कीमती सेट में डिनर तो नहीं कर पाएंगे पर जेल में डिनर करने का मौका इन्हें जरूर मिलने वाला है. एसडीएम ने कोर्ट की डिक्री की पालना करवाने की एवज में5 लाख रुपये या 20 बीघा जमीन की डिमांड की थी. 

दरअसल पीड़ित ने एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) को एक शिकायत दी थी. उसने बताया था कि उसकी जमीन के विवाद में  कोर्ट ने उसके पक्ष में डिक्री दी है. कोर्ट के आदेश का पालन कराने के एवज में एसडीएम बंशीधर योगी ने पहले 20 बीघा जमीन अपने नाम कराने की मांग की.

जब पीड़ित ने ये न दे पाने की असमर्थतता जाहिर की तो एसडीएम ने 5 लाख रुपए की मांग की. उसने इसके लिए भी मना किया तो फाइनली 3 लाख रुपए लेकर डिक्री की पालना कराने को सहमत हुआ. 

परिवादी की शिकायत की जांच के बाद एसीबी जयपुर ने झुंझुनूं में ट्रैप की कार्रवाई करते हुए आरोपी बंशीधर योगी को रंगे हाथों पकड़ लिया. एसीबी ने एसडीएम बंशीधर योगी को 2 रुपए कैश और कीमती डिनर सेट के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. ध्यान देने वाली बात है कि आरोपी एसडीएम ने शिकायत के सत्यापन के बाद ही परिवादी से 1 लाख रुपए वसूल कर लिए थे. एंटी करप्शन की टीम आरोपी एसडीएम से पूछताछ कर रही है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें:  

40 साल बाद इंसाफ: राजस्थान हाईकोर्ट ने बलात्कार के आरोपी को सुनाई ये सजा!
 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT