दिल्ली-जयपुर हाईवे पर टोल दरों में बढ़ोतरी, कार चालकों को अब देना होगा इतना टोल टैक्स
Delhi to Jaipur Toll Tax Price: दिल्ली से जयपुर के बीच अपनी कार से सफर करना अब महंगा पड़ने वाला है. NHAI (नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने दिल्ली-जयपुर हाईवे पर टोल की दरों में इजाफा कर दिया है. बढ़ी हुई कीमतें आज यानी 18 जनवरी से शुरू हो गई है.
ADVERTISEMENT

Delhi to Jaipur Toll Tax Price: दिल्ली से जयपुर के बीच अपनी कार से सफर करना अब महंगा पड़ने वाला है. NHAI (नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने दिल्ली-जयपुर हाईवे पर टोल की दरों में इजाफा कर दिया है. बढ़ी हुई कीमतें आज यानी 18 जनवरी से शुरू हो गई है. आपको बता दें जयपुर से दिल्ली के बीच तीन टोल आते हैं, दौलतपुरा, मनोहरपुर और शाहजहांपुर टोल. इन तीनों टोल पर आपको अब 35 रुपए अधिक देने पड़ेंगे.
हाईवे टोल दरों में बदलाव का कारण
NHAI के जयपुर प्रोजेक्ट डायरेक्टर अजय आर्य ने बताया कि सभी हाईवे के लिए गजट नोटिफिकेशन जारी हो चुका है. लेकिन जयपुर-दिल्ली गजट नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ था. जयपुर-दिल्ली हाईवे का गजट नोटिफिकेशन हाल ही में पूरा हुआ, जिसके बाद टोल दरों में संशोधन किया गया है.
शाहजहांपुर टोल प्लाजा पर नई दरें
- कार, जीप और हल्के वाहन: एकतरफा: ₹190, 24 घंटे के अंदर वापसी: ₹285मासिक पास (50 चक्कर): ₹6375
यह भी पढ़ें...
- हल्के व्यावसायिक वाहन/मिनी बस: एकतरफा: ₹310, 24 घंटे के भीतर वापसी: ₹465, मासिक पास: ₹10,295
- बस और ट्रक: एकतरफा: ₹645, 24 घंटे में वापसी: ₹970, मासिक पास: ₹21,575
- तीन पहिया व्यावसायिक वाहन: एकतरफा: ₹705, 24 घंटे के भीतर वापसी: ₹1060, मासिक पास: ₹23,535
- भारी मशीनरी/चार से छह पहिया वाहन: एकतरफा: ₹1015, 24 घंटे में वापसी: ₹1525, मासिक पास: ₹33,835
मनोहरपुर टोल प्लाजा पर नई दरें
- कार, जीप और हल्के वाहन: एकतरफा: ₹90, 24 घंटे में वापसी: ₹130, मासिक पास (50 चक्कर): ₹2935
- हल्के व्यावसायिक वाहन/मिनी बस: एकतरफा: ₹140, 24 घंटे में वापसी: ₹215, मासिक पास: ₹4740
- बस और ट्रक: एकतरफा: ₹300, 24 घंटे में वापसी: ₹445, मासिक पास: ₹9930
- तीन पहिया व्यावसायिक वाहन: एकतरफा: ₹325, 24 घंटे में वापसी: ₹485, मासिक पास: ₹10,830
- भारी मशीनरी/चार से छह पहिया वाहन: एकतरफा: ₹465, 24 घंटे में वापसी: ₹700, मासिक पास: ₹15,570
- बड़े वाहन: एकतरफा: ₹570, 24 घंटे में वापसी: ₹855, मासिक पास: ₹18,955
दौलतपुरा टोल प्लाजा पर नई दरें
- कार, जीप और हल्के वाहन: एकतरफा: ₹75, 24 घंटे में वापसी: ₹115, मासिक पास (50 चक्कर): ₹2540
- हल्के व्यावसायिक वाहन/मिनी बस: एकतरफा: ₹125, 24 घंटे में वापसी: ₹185, मासिक पास: ₹4105
- बस और ट्रक: एकतरफा: ₹260, 24 घंटे में वापसी: ₹385, मासिक पास: ₹8595
- तीन पहिया व्यावसायिक वाहन: एकतरफा: ₹280, 24 घंटे में वापसी: ₹420, मासिक पास: ₹9375
- भारी मशीनरी/चार से छह पहिया वाहन: एकतरफा: ₹405, 24 घंटे में वापसी: ₹605, मासिक पास: ₹13,480
- बड़े वाहन: एकतरफा: ₹495, 24 घंटे में वापसी: ₹740, मासिक पास: ₹16,410