IPL 2025: 43 की उम्र में फिर से कमाल दिखाएंगे MS Dhoni? CSK की डूबती नैया अब ‘कप्तान कूल’ के भरोसे!
MS Dhoni CSK Captain: रुतुराज की चोट के बाद धोनी ने IPL 2025 में दोबारा CSK की कमान संभाली है. टीम खराब फॉर्म से जूझ रही है, लेकिन धोनी के अनुभव और रिकॉर्ड्स से उम्मीदें बढ़ी हैं कि वह एक बार फिर टीम को संभाल लेंगे.

1/7
आपको बता दें कि CSK को अब तक हुए 5 में से 4 मैचों में हार मिली हैं. यही वजह है कि CSK 10 टीमों की अंकतालिका में नौवें स्थान पर है. वहीं, धोनी के सामने अब टीम को पटरी पर लाने की बड़ी चुनौती है.

2/7
IPL 2025 में देर से बल्लेबाजी के कारण आलोचना झेल रहे MS Dhoni (43) ने CSK की कप्तानी फिर से संभाल ली है. रुतुराज गायकवाड़ के कोहनी में फ्रैक्चर के कारण टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद, 10 अप्रैल को CSK ने धोनी को कप्तान बनाए जाने की आधिकारिक घोषणा की.

3/7
30 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गायकवाड़ की कोहनी पर तुषार देशपांडे की बाउंसर लगी थी. दर्द के बावजूद उन्होंने दो और मैच खेले, लेकिन, इस बीच MRI में फ्रैक्चर का पता चला. इस वजह से अब वो IPL 2025 से बाहर हो गए हैं.

4/7
रुतुराज गायकवाड़ ने 150.61 के स्ट्राइक रेट से 122 रन बनाए थे. CSK के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि टीम सबसे पहले आंतरिक विकल्पों पर ध्यान देगी, लेकिन जरूरत पड़ने पर नए खिलाड़ी को शामिल करने पर भी विचार किया जा सकता है.

5/7
महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल में 226 मैचों में कप्तानी करते हुए 133 जीत दर्ज की हैं. विकेटकीपर के रूप में 195 डिसमिसल और कप्तान के तौर पर 216 छक्के उनके नाम हैं. 59.37% जीत प्रतिशत के साथ वह सबसे सफल कप्तान माने जाते हैं.

6/7
पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि 43 की उम्र में भी वह बड़े छक्के जड़ सकते हैं. उन्होंने कहा, "धोनी के अनुभव और समझ से CSK को बड़ा फायदा मिलेगा."
फोटो क्रेडिट: Social Media
इनपुट: इंटर्न गितांशी शर्मा भारद्वाज

7/7
धोनी की कप्तानी में CSK ने 5 IPL ट्रॉफी जीती हैं. अब, जब टीम मुश्किल में है, क्या वह फिर से अपनी ‘मिडास टच’ से CSK को प्लेऑफ में पहुंचा पाएंगे? यह देखना दिलचस्प होगा.