IPL में रोहित का बल्ला खामोश, 'जब करना था कर लिया..' वायरल VIDEO से निशाने पर आए हिटमैन
IPL 2025 में मुंबई इंडियंस के सबसे बड़े नाम रोहित शर्मा ना रन बना पा रहे हैं, ना फैंस की उम्मीदों पर खरे उतर रहे हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर उनका एक बयान ज़रूर 'हिट' हो गया है. "जब करना था, कर लिया... अब करने की जरूरत नहीं!" यही लाइन इस वक्त पूरे क्रिकेट वर्ल्ड में चर्चा का विषय बन गई है.
ADVERTISEMENT

आईपीएल में रोहित शर्मा लगातार फेल हो रहे हैं.