पत्नी को पर्दे में रखने से लेकर IPL कमेंट्री से बाहर होने तक, अचानक सुर्खियों में आ गए इरफान पठान?

न्यूज तक

इरफान पठान की निजी जिंदगी हमेशा सुर्खियों में रही है. 2016 में उन्होंने पत्रकार और मॉडल रहीं सफा बेग से शादी की. सफा भारतीय मूल की हैं, लेकिन सऊदी अरब में पली-बढ़ी हैं. शादी से पहले दुबई में उन्होंने इरफान पठान का इंटरव्यू भी लिया था. खास बात यह थी कि शादी के बाद लगभग 8 साल तक उनकी कोई सार्वजनिक तस्वीर सामने नहीं आई.

ADVERTISEMENT

इरफान पठान अपनी पत्नी के साथ.
इरफान पठान अपनी पत्नी के साथ.
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

क्रिकेटर से कमेंटेटर तक, विवादों में क्यों आए पठान?

point

गुपचुप शादी, 8 साल तक पर्दे में रही पत्नी, सुर्खियों में

follow on google news
follow on whatsapp