IPL में नया बागी? सस्पेंशन का खतरा और लाखों का जुर्माना, फिर भी नहीं रुका LSG का ये धांसू क्रिकेटर
दिग्वेश राठी ने सबसे पहले सुर्खियां तब बटोरीं, जब लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच हुए मुकाबले में उन्होंने अपने दिल्ली के दोस्त प्रियांश आर्य को आउट किया. विकेट लेने के बाद राठी ने प्रियांश के कंधे से कंधा सटाकर एक काल्पनिक नोटबुक में उनका नाम लिखा और उसे 'काट' दिया.
ADVERTISEMENT

दिग्वेश राठी का स्टाइल बना समस्या.
▌
न्यूज़ हाइलाइट्स

क्या BCCI की सख्ती भी नहीं रोक पाएगी इस स्पिनर का जुनून?

LSG क्रिकेटर दिग्वेश राठी पर मंडराया अगले मैच में बैन का खतरा!

IPL में BCCI दिग्वेश की हर हरकत पर पैनी नजर रखे हुए है?