IRCTC Refund Rules: सेकेंड एसी की टिकट चार्ट बनने के बाद भी रह गई RAC! क्या वापस होगा पैसा?
RAC यानी Reservation Against Cancellation है. इसका मतलब ये होता है की आप ट्रेन में यात्रा तो कर सकते हैं, लेकिन आपको पूरी शीट नहीं मिलेगी. टिकट RAC होने की स्थिति में एक सीट पर दो लोग यात्रा करते हैं. यात्रा के दौरान अगर कोई सीट खाली होती है तो TTE आपको पूरी शीट दे सकता है.
ADVERTISEMENT
