WhatsApp ने 99 लाख भारतीय यूजर्स के अकाउंट किए बैन, क्या आपका भी नंबर शामिल है? चेक करिए
WhatsApp Banned: WhatsApp ने 99 लाख भारतीय यूजर्स के अकाउंट्स को बैन किया है. इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने 1 जनवरी 2025 से 30 जनवरी 2025 के बीच बैन किए गए हैं.
ADVERTISEMENT

Whatsapp Banned 99 Account: इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने 1 जनवरी 2025 से 30 जनवरी 2025 के बीच 99 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट्स को बैन कर दिया है. अगर आप भी WhatsApp यूजर हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. WhatsApp ने अपनी लेटेस्ट IT Rules, 2021 की रिपोर्ट में बताया कि बैन किए गए अकाउंट्स में से 13 लाख से ज्यादा यूजर्स को किसी शिकायत से पहले ही बैन कर दिया गया था.
WhatsApp पर किसने की सबसे ज्यादा शिकायतें?
WhatsApp को 9,474 शिकायतें मिली थीं, जिनमें से 239 अकाउंट्स पर कार्रवाई की गई. इसके बाद 99 लाख यानि करीब एक करोड़ एकाउंट्स को बैन करने का फैसला किया है.
अगर आपका अकाउंट बैन हो गया है, तो क्या करें?
वाट्सएप ने जिन एकाउंट्स को बैन किया है, अगर उसमें आपका भी नंबर है और आपको लगता है कि आपका अकाउंट गलत तरीके से बैन किया गया है, तो WhatsApp सपोर्ट से संपर्क कर सकते हैं. इसके बाद बैन हटवाया जा सकता है.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
बैन के बड़े कारण
- Bulk Messaging (स्पैमिंग)
- फ्रॉड और स्कैम में शामिल अकाउंट्स
- गलत जानकारी या अफवाहें फैलाने वाले अकाउंट्स
- गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त नंबर
WhatsApp हर महीने क्यों बैन करता है इतने अकाउंट्स?
WhatsApp हर महीने ऐसे अकाउंट्स पर कार्रवाई करता है, जो उसके टर्म्स और सर्विस का उल्लंघन करते हैं. अगर आप बिना वजह Bulk Messaging भेजते हैं, किसी स्कैम में शामिल होते हैं या किसी ने आपको रिपोर्ट कर दिया है, तो WhatsApp आपको भी बैन कर सकता है. WhatsApp इस्तेमाल कर रहे हैं? तो इन गलतियों से बचें वरना आपका अकाउंट भी उड़ सकता है!
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: UPI alert : 1 अप्रैल से ऐसे मोबाइल नंबरों वाले Google Pay, PhonePe और Paytm हो जाएंगे बंद
ADVERTISEMENT