03 Jan 2025
Credit: AI
अंक ज्योतिष के अनुसार, हर मूलांक व्यक्ति के स्वभाव और जीवनशैली पर खास असर डालता है.
Credit: AI
प्यार के मामले में कुछ मूलांक के लोग बेहद आत्मविश्वासी होते हैं, जबकि कुछ थोड़े झिझकने वाले या डरपोक माने जाते हैं.
Credit: AI
ऐसा ही एक मूलांक है जिसके लड़के अपने दिल की बात कहने में कतराते हैं. आइए जानते हैं, कौन सा है यह मूलांक और इसके पीछे की वजह.
Credit: AI
यह मूलांक 2 है. जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, या 29 तारीख को हुआ हो, उनका मूलांक 2 होता है.
Credit: AI
मूलांक 2 का स्वामी ग्रह चंद्रमा है, जो व्यक्ति की भावनाओं और संवेदनशीलता को दर्शाता है. मूलांक 2 के लड़के बेहद भावुक और संवेदनशील होते हैं. इन्हें प्यार में अस्वीकृति का डर सताता है, इसलिए वे अपने दिल की बात कहने में झिझकते हैं.
Credit: AI
ये लड़के हर छोटी-छोटी बात का आकलन करने में समय लगाते हैं, जिससे कई बार वे मौके गंवा देते हैं.
Credit: AI
हालांकि, ये लड़के प्यार का इजहार करने में झिझकते हैं, लेकिन एक बार अपने दिल की बात कहने के बाद वे बेहद वफादार और समर्पित साथी साबित होते हैं.
Credit: AI
यह जानकारी मान्यताओं पर आधारित है. न्यूज Tak इसकी पुष्टि नहीं करता है.
Credit: AI