नए साल से पहले घर में लाएं ये चीजें, हो जाएंगे मालामाल!

फोटो: इंडिया टुडे

हर किसी की यही ख्वाहिश होती है कि नया साल खुशहाली और उम्मीदों के साथ शुरू हो. 

अब 2025 की शुरुआत बस 14 दिनों में होने जा रही है. 

अगर आप चाहते हैं कि आने वाला साल आपके जीवन में धन, सफलता और समृद्धि का आशीर्वाद लेकर आए, तो वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ विशेष चीजों को घर में जरूर शामिल करें.  

इन चीजों के आने से न केवल घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा बल्कि पैसों से जुड़ी दिक्कतें भी दूर हो सकती हैं. तो आइए जानते हैं, कौन-सी वस्तुएं आपके घर में सुख और बरकत लाएंगी.  

नए साल की शुरुआत में भगवान गणेश की छोटी और सुंदर मूर्ति घर में जरूर लाएं. ऐसा माना जाता है कि गणपति बप्पा के घर में आने से सुख, शांति और समृद्धि बढ़ती है.  

मोर पंख घर की नकारात्मकता को दूर करने में मददगार होता है. नए साल में इसे घर लाने से न केवल नकारात्मक ऊर्जा हटती है बल्कि वास्तुदोष का भी निवारण होता है.  

नए साल पर घर में बांसुरी लाएं और इसे भगवान श्रीकृष्ण को अर्पित करें. यह घर में सुख-समृद्धि बढ़ाने के साथ-साथ जीवन में सकारात्मकता और खुशियों का प्रवेश करता है.  

शंख वास्तु में बेहद शुभ माना जाता है, खासकर दक्षिणावर्ती शंख. नए साल पर इसे घर लाकर विधिवत पूजा करें. इससे घर में पॉजिटिव एनर्जी का प्रवाह होता है और वातावरण शुद्ध रहता है.  

कामधेनु गाय को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है और सभी गायों की जननी कहा जाता है. नए साल में कामधेनु गाय की मूर्ति को घर में रखना बेहद शुभ होता है. इससे घर में धन-धान्य और सुख-समृद्धि का वास होता है.