आपका फेवरेट कलर है Black तो जान लें आपके साथ ऐसा क्यों है?

18 NOV 2024

तस्वीर: AI

कोई भी कलर किसी का पसंदीदा यूं ही नहीं बन जाता. इसके पीछे उसकी साइकोलॉजी काम करती है.

तस्वीर: AI

कुछ लोग दफ्तर, पार्टी या कोई खास मौका हो, ब्लैक कलर के कपड़े पहनना पसंद करते हैं.

तस्वीर: AI

केवल कपड़े ही नहीं बल्कि गजेट्स वगैरह में भी ब्लैक कलर को ही चुनते हैं. 

तस्वीर: AI

ब्लैक कलर पसंद करने वालों का स्वभाव डॉमिनेटिंग होता है. 

तस्वीर: AI

ऐसे लोग पावरफुल लाइफ जीना पसंद करते हैं. इसके लिए वे हर कोशिश करते हैं.

तस्वीर: AI

ऐसे लोग भीड़ में भी खुद को अलग दिखाना चाहते हैं.

तस्वीर: AI

ब्लैक कलर पसंद करने वाले एग्रेसिव होते हैं.

तस्वीर: AI

ये जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. न्यूज तक इसकी पुष्टि नहीं करता है.

तस्वीर: AI