दोस्ती निभाने में बहुत अच्छे होते हैं इस तारीख को जन्मे लोग

हर व्यक्ति का अपनी अलग पहचान और खूबी होती है. 

इन खूबी के बारे में अंकशास्त्र से हमें जानकारियां मिलती हैं. 

ज्योतिष शास्त्र में मूलांक को विशेष महत्व प्राप्त है. 

आज हम मूलांक 4 के बारे में बताने जा रहे हैं. 

जिन लोगों का जन्म 4, 22, 31 होता है, उनका मूलांक 4 होता है. 

इस मूलांक के लोग दोस्ती में नंबर-1 होते हैं. 

ये अपने दोस्तों का हर दम साथ निभाते हैं और बहुत कद्र करते हैं.  

इस मूलांक के जातक दोस्तों के लिए मिशाल होते हैं. 

यहां दी गई पूरी जानकारी मान्यताओं पर आधारित है. न्यूज तक इसकी पुष्टि नहीं करता है.