तलाक के बाद सामंथा ने ठुकरा दिए थे 200 करोड़ रुपये, वजह चौंकाने वाली

7 Oct 2024

सामंथा रुथ प्रभु को नागा चैतन्य से तलाक के एवज में एलिमनी के रूप में 200 करोड़ मिले थे.

Pic Credit- सामंथा/इंस्टा

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि नागा चैतन्य ने सामंथा को 200 करोड़ रुपये की एलिमनी ऑफर की थी, जिसे सामंथा ने ठुकरा दिया था.

Pic Credit- सामंथा/इंस्टा

हालांकि सामंथा ने 'कॉफी विद करण' शो में एलिमनी कि खबरों पर मजाक में कहा था, "मैंने 250 करोड़ रुपये का एलिमनी ली है."

Pic Credit- सामंथा/इंस्टा

सामंथा ने आगे कहा कि 'वह हर सुबह इनकम टैक्स अधिकारियों का इंतजार करती है कि वे आएं और वह उन्हें दिखा सकें कि ऐसा कुछ नहीं है.'

Pic Credit- सामंथा/इंस्टा

सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य की शादी साल 2017 में हुई थी. दोनों की जोड़ी को साउथ इंडस्ट्री में सबसे खूबसूरत जोड़ी माना जाता था.

Pic Credit- सामंथा/इंस्टा

2021 सामंथा और नागा चैतन्य ने तलाक ले लिया था, उनकी शादी महज 4 साल चली थी.

Pic Credit- सामंथा/इंस्टा

अब तक सामंथा और नागा चैतन्य के तलाक का असली कारण सामने नहीं आया है. दोनों ने इस बारे में कभी सार्वजनिक रूप से बात नहीं की है. 

Pic Credit- सामंथा/इंस्टा

सोशल मीडिया पर सामंथा और नागा चैतन्य की पुरानी यादों और उनकी नई जिंदगी को लेकर अक्सर चर्चा छिड़ी रहती है. 

Pic Credit- सामंथा/इंस्टा

साल 2021 में अलग हो चुके सामंथा और नागा चैतन्य एक बार फिर चर्चा में हैं, तेलंगाना की मंत्री कोंडा सुरेखा ने इनके तलाक को लेकर विवादित बयान दिया है. 

Pic Credit: नागा चैतन्य /इंस्टा

मंत्री के बयान के बाद सामंथा और नागा चैतन्य दोनों ने सार्वजनिक रूप से गुस्सा जाहिर किया है. नागा चैतन्य के पिता नागार्जुन ने उन पर मानहानि का केस भी लगा दिया है.

Pic Credit: नागा चैतन्य /इंस्टा