सोनाक्षी के बाद अब करीना- सैफ पर कुमार विश्वास का विवादित बयान.

2 JAN 2025

सोनाक्षी सिन्हा के खिलाफ बयान  देने के बाद कुमार विश्वास एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. 

तस्वीर: सोनाक्षी के इंस्टा से. 

इस बार कुमार विश्वास ने बिना नाम लिए सैफ और करीना पर बड़ा बयान दे दिया है. 

तस्वीर: करीना कपूर के इंस्टा से. 

एक कार्यक्रम के दौरान कुमार ने कहा- 'लोकप्रियता हमसे लोगे और औलाद का नाम बाहरी आक्रमणकारी के नाम पर रखोगे.'

तस्वीर: करीना कपूर के इंस्टा से. 

कुमार विश्वास ने कहा- 'इतने नाम पड़े हैं यार...कुछ भी रख लेते.' लफंगा ही मिला तुम्हे इस प्यारे से बच्चे का नाम रखने के लिए.'

तस्वीर: कुमार विश्वास के ट्विटर से. 

कुमार विश्वास ने आगे कहा-  'पिछले 21 तारीख से टेलीविजन पर ट्विटर पर धमकी दे रहे हैं ये मुझे'

तस्वीर: कुमार विश्वास के ट्विटर से. 

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा को लेकर कुमार विश्वास ने बयान दिया था जिसके बाद काफी सुर्खियों में रहे. 

तस्वीर: सोनाक्षी के इंस्टा से. 

कुमार विश्वास ने कहा था- अपने बच्चों को रामायण सिखाएं, वरना घर का नाम रामायण पर घर की लक्ष्मी कोई और ले जाए' 

तस्वीर: सोनाक्षी के इंस्टा से.